बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) के 54वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने पर्थ स्कॉर्चर्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। वह पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। उसके 14 मैच में 7 जीत और 7 हार के साथ 29 अंक हो गए हैं। दूसरी ओर, पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 14 मैच में 8 जीत और 5 हार के साथ पहले पायदान पर है। उसके 32 अंक हैं।
मैच में टॉस जीतकर पर्थ की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ब्रिस्बेन की शुरुआत खराब रही। ओपनर मैक्स ब्रायंट 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कप्तान क्रिस लिन और स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। क्रिस लिन ने 24 गेंद पर ही अर्धशतक ठोक दिया। उन्होंने 25 गेंद की पारी में 51 रन बनाए। इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 204 का रहा। जो डेनली ने 11 और जो बर्न्स ने 2 रन बनाए।
100 रन पर चार विकेट गिर जाने के बाद लाबुशेन ने लेविस ग्रेगरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। ग्रेगरी ने 23 गेंद पर ताबड़तोड़ 36 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। लाबुशेन 38 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। जिम्मी पियर्सन ने 9 गेंद पर 16 रन बनाए। ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए। पर्थ के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और एंड्रयू टाय ने 2-2 विकेट लिए।
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। टीम के लिए मिशेल मार्श ने 26 गेंद पर नाबाद 54 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मार्श ने 4 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा जेसन रॉय ने 41, लियम लिविंगस्टन ने 32, झाए रिचर्डसन ने 13 और एरॉन हार्डी ने 11 रनों का योगदान दिया। ब्रिस्बेन के लिए मार्नस लाबुशेन ने तीन और माइकल स्वीपसन ने दो विकेट अपने नाम किए। लाबुशेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।