बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) के 39वें मैच में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 5 विकेट से हरा दिया। ब्रिस्बेन की टूर्नामेंट में ये 10 मैचों में 5वीं जीत है। वह 20 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। दूसरी ओर, रेनेगेड्स की 10 मैचों में यह 8वीं हार है। वह 9 अंक के साथ सबसे नीचे आठवें पायदान पर है। ब्रिस्बेन हीट की कप्तानी क्रिस लिन कर रहे हैं। वहीं, एरॉन फिंच के हाथों में मेलबर्न रेनेगेड्स की कमान है।
मैच में टॉस जीतकर ब्रिस्बेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेलबर्न की शुरुआत खराब रही। ओपनर शॉन मार्श खाता खोले बगैर आउट हो गए। मैकेंजी हार्वी 20, सैम हार्पर 15 और कप्तान एरॉन फिंच 13 रन पर पवेलियन लौट गए। 59 रन पर टीम के चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद फ्रेजर मैकगर्क और बीयू वेबस्टर ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। मैकगर्क 33 गेंद पर 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया।
वेबस्टर 40 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 3 चौके और दो छक्के लगाए। जैक प्रेस्टविज खाता भी नहीं खोल सके। इमाद वसीम 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रिस्बेन के लिए मार्क स्टेकेटी ने 2 विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट, विल्डरमूथ, मैथ्यू कूहनेमैन और मॉर्नी मोर्केल को एक-एक सफलता मिली। मेलबर्न ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। 150 रन के लक्ष्य को ब्रिस्बेन ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।
ब्रिस्बेन की पारी की शुरुआत शानदार रही। क्रिस लिन और मैक्स ब्रायंट ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। ब्रायंत 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जो डेनली और लिन ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। डेनली ने 31 रन बनाए। लेविस ग्रेगरी खाता नहीं खोल सके। जो बर्न्स ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए 14 गेंद पर 31 रन जड़ दिए। उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। बर्न्स का स्ट्राइक रेट 221.43 रहा। लिन ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए। उन्होंने भी चार चौके और एक छक्का लगाया। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए पीटर हटजोग्लू ने दो विकेट लिए।