बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) के 25वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को रौंद दिया। उसने यह मुकाबला 96 रन से अपने नाम कर लिया। दूसरी ओर, मेलबर्न रेनेगेड्स की ये लगातार छठी हार है। उसे पहले मैच में ही जीत मिली थी। एरॉन फिंच की कप्तानी वाली यह टीम पर्थ के खिलाफ 89 रनों पर ही ढेर हो गई। मेलबर्न की टीम इस सीजन में तीसरी बार 100 रन के अंदर ऑलआउट हुई है। इससे पहले सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 60 और सिडनी थंडर्स के खिलाफ 80 रनों पर सिमटी थी।
मेलबर्न रेनेगेड्स के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार छू सके। पर्थ के लिए मैच में जोश इंग्लिश और कॉलिन मुनरो ने तूफानी पारी खेली। मैच में एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पर्थ ने शानदार शुरुआत करते हुए 5.5 ओवर में 41 रन बना लिए। उसे पहला झटका लियम लिविंगस्टन के रूप में लगा। वे 17 गेंद पर 20 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बन गए। इसके बाद जेसन रॉय 32 गेंद पर 27 रन बनाकर जैक प्रेस्टविज की बॉल पर आउट हुए। दो विकेट गिर जाने के बाद कॉलिन मुनरो और विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
इंग्लिश और मुनरो ने तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। मुनरो 31 गेंद पर 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें भी प्रेस्टविज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। मुनरो ने एक चौका और 5 छक्के लगाए। उन्होंने 167.74 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जोश इंग्लिश ने 41 गेंद पर नाबाद 72 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। इंग्लिश का स्ट्राइक रेट 175.61 का रहा। मिशेल मार्श 2 गेंद पर नाबाद 7 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का लगाया। पर्थ ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाए।
186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 12.5 ओवर में 89 रनों पर सिमट गई। उसके लिए जैक प्रेस्टविज ने 24 गेंद पर 33 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा शॉन मार्श (14 रन) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। पर्थ की ओर से फवाद अहमद और एरॉन हार्डी ने 2-2 विकेट चटकाए। अंक तालिका में पर्थ की टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है। उसके 6 मैच में 9 अंक हैं। उसे दो मैच में जीत मिली है। दूसरी ओर, मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 7 मैच में 5 अंक के साथ आठवें यानी आखिरी स्थान पर है।