यूं तो आपने क्रिकेट मैदान पर कई अजीबोगरीब तरीके के शॉट्स देखें होंगे मगर आज हम आपको ऐसा शॉट दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आप चकरा जाएंगे। दरअसल इस शॉट में तीन कलाएं दिखाई दे रही हैं। पहले तो ह्यूगो हैमंड नामक इस बैट्समैन ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाने का मन बनाया फिर स्विच हिट खेलने की कोशिश में पैडल स्कूप लगाकर बॉल को फाइन लेग पर खेलकर चौका लगाया।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये पता नहीं चल सका है कि ये मैच कब और कहां खेला गया था। मगर इस वीडियो को देखने वाले फैंस इस शॉट की खूब तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि ऐसा ही एक अटपटा शॉट महिला विश्व कप-2017 में इंग्लैंड की बल्लेबाज ने भी खेला था, जिसे देख सब हैरानी में पड़ गए थे। ये ऐसा शॉट था कि ना तो गेंदबाज इसे समझ पाया और ना ही फील्डर। हुआ यूं कि 12 जुलाई को खेले गए महिला विश्व कप के 24वें मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरा। इस दौरान इंग्लैंड ने महज 52 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। मगर नताली साइवर ने बाउटमॉन्ट (93) के साथ मिलकर 170 रन की शानदार साझेदारी की। इसके दम पर इंग्लैंड निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना सका।
Introducing the Natmeg shot! Great innovation by @englandcricket‘s @natsciver! #WWC17 pic.twitter.com/XGRmxd2PwH
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 12, 2017
इस दौरान नताली ने हडलस्टन की गेंद पर एक अजब शॉट खेला। ये गेंद यॉर्कर थी जो सीधे नताली के दोनों पैरों के बीच में पड़ी। मगर नताली ने बल्ला अड़ाते हुए इस गेंद को स्क्वॉयर लेग की ओर खेल दिया। नताली ने अपनी इस पारी में 111 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 129 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड इस मैच को 75 रन से जीतने में कामयाब रहा।
