बार्सिलोना एफसी के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी अपनी किक्स के लिए तो दुनिया भर में मशहूर हैं। लेकिन एक और चीज भी है, जो उन्हें बेहद खास बनाती है। वह है उनका फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट। हाल ही में मेस्सी एक नए टैटू को लेकर सुर्खियों में हैं। इसे उनके शरीर पर अब तक का सबसे इंटीमेट टैटू बताया जा रहा है। अर्जेंटीना के इस एथलीट की बॉडी पर आपने कई टैटू देखे होंगे। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पत्नी के प्यार को टैटू में तब्दील करा लिया है। मेस्सी ने अपनी कमर (आगे की तरफ) पर पत्नी एंटोनेला रोकोज्जो के होठों की डिजाइन वाला टैटू बनवाया है।

30 साल के इस फुटबॉलर ने लाल रंग के इस टैटू को अपनी कमर पर निचली एब्स के पास बनवाया है। कहा जा रहा है कि इस साल गर्मियों ने उन्होंने यह टैटू बनवाया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसे पोस्ट किया है। तस्वीर में वह पत्नी के साथ टॉपलेस पूल के किनारे खड़े हैं।

इस दौरान उन्होंने लो वेस्ट निक्कर पहन रखा था, जिससे टैटू साफ-साफ नजर आ रहा था। यह टैटू बनवाने के बाद मेस्सी अब भले ही दुनिया भर के टूर्स पर रहेंगे, लेकिन शायद ही उन्हें पत्नी की याद सताएगी। उनके पास उनकी प्यार की निशानी के तौर पर टैटू जो है।

