भारत दौरे पर आई बांग्लादेश टीम को टी20 और टेस्ट दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने देश लौट गई है लेकिन एक खिलाड़ी की घर वापसी का रास्ता काफी मुश्किल रहा। हम बात कर रहे हैं सैफ हसन की जिन्हें कोलकाता से अपने देश के लिए रवानगी से पहले 21 हजार 600 रुपये का जुर्माना अदा करना पड़ा।

बांग्लादेश के क्रिकेटर सैफ हसन वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रूके रहे जिससे कारण उन्हें स्वदेश लौटते समय 21,600 रुपये का जुर्माना देना पड़ा। उनके पास जो वीजा था उसकी अवधि 24 नवंबर को ही समाप्त हो गई थी। बता दें कि हसन टेस्ट टीम के साथ वैकल्पिक सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत आये थे जिसे बांग्लादेश ने 0-2 से गंवा दिया। हालांकि अंगुली में चोट के कारण कोलकाता टेस्ट से बाहर ही बैठे रहे और उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।

बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन ने पीटीआई से कहा, कि वीजा की अवधि दो दिन पहले समाप्त हो गई और उसे हवाई अड्डे पर ही इसका अहसास हुआ। वह बुक की गई फ्लाइट में सवार नहीं हो सके। अधिक समय तक रूकने के नए नियमों के अनुसार, उसे जुर्माना भरना पड़ा। भारत के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, कोलकाता में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में भी बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हार का सामना करना पड़ा था।