India vs Bangladesh, 2nd Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के एक प्रशंसक को ‘बीमार पड़ने’ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को पहले हाथापाई का मामला माना गया था। दरअसल, इस प्रशंसक ने खुद के साथ मारपीट किये जाने और गाली देने का संकेत दिया था।

यह प्रशंसक खुद को ‘सुपर फैन रॉबी’ बता रहा था। वह बांग्लादेश के ज्यादातर मुकाबलों में स्टेडियम में मौजूद रहता है। उसे कैमरे पर अक्सर बांग्लादेश का झंडा लहराते हुए देखे जाता है। वह इस घटना के समय बाघ की पोशाक पहने हुए था और स्टैंड सी की बॉलकनी में बैठा था।

पीटीआई ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंद्र के हवाले से लिखा, ‘जब वह एक कांस्टेबल से मिला तो उनकी सांसें फूल रही थीं। इससे पहले कि हम उनसे बात कर पाते, वह बेहोश हो गये, लेकिन अब वह ठीक हैं।’ मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान रॉबी ने इस तरह के संकेत दिये थे कि मैदान में विवाद के बार किसी ने उनके पेट पर मुक्का मार दिया था।

उन्होंने हालांकि बाद में अस्पताल में कहा कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहा था और स्थानीय पुलिस ने उन्हें अपेक्षित मदद मिली। उसने एक छोटी वीडियो क्लिप में कहा, ‘मैं बीमार पड़ गया और पुलिस मुझे अस्पताल ले आई। अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मेरा नाम रॉबी है और मैं बांग्लादेश से आया हूं।’

एसीपी (कल्याणपुर) अभिषेक पांडे ने कहा कि रॉबी को तत्काल चिकित्सा देखभाल मिली। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उस पर हमला नहीं किया गया था। शुरुआती रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया था कि बांग्लादेश के एक क्रिकेट प्रशंसक को कथित तौर पर दर्शक दीर्घा में परेशान किया गया। उन्होंने कहा, ‘हमले की कुछ खबरें थीं, लेकिन ये निराधार हैं, उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई।’

उन्होंने कहा, ‘भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों में से एक अचानक बीमार पड़ गया। उसके बीमार पड़ते ही पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेडिकल टीम के पास भेज दिया। वह अब ठीक हैं और उसके साथ एक संपर्क अधिकारी को रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उसे मदद मिल सके।’

‘सुपर फैन रॉबी’ को स्टेडियम में ही दी गई प्राथमिक चिकित्सा

इससे पहले उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एक पदाधिकारी ने बताया था कि रॉबी घटनाओं का सटीक क्रम नहीं बता सका लेकिन वह दर्द से परेशानी में था। उन्होंने कहा था, ‘वह जब स्टैंड से बाहर आया तब दर्द से कराह रहा था। वह अचेत होने लगा था। उसे बैठने के लिए कुर्सी दी गई लेकिन वह गिर गया।’

ग्रीनपार्क स्टेडियम में मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रॉबी को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। उसके लिए एम्बुलेंस बुलाई गई। उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि उसे किसी ने मारा था या नहीं। प्रशंसकों पर नजर रखने के लिए उस स्टैंड में कांस्टेबल है। हम समझ नहीं पाए कि वह क्या कह रहा था। शायद वह दर्द में था। एम्बुलेंस को आने में कुछ समय लग रहा था इसलिए स्टेडियम की मेडिकल टीम उसे नजदीकी सुविधा केंद्र में ले गई।’

‘सुपर फैन रॉबी’ का दावा- भीड़ सुबह से ही गाली दे रही थी

सुपर फैन रॉबी’ ने दावा किया था कि करीब 15 लोगों की भीड़ ने उन पर बेरहमी से हमला किया। रॉबी के मुताबिक, यह घटना लंच ब्रेक से ठीक पहले हुई। रॉबी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था, ‘भीड़ का एक हिस्सा सुबह से ही मुझे गाली दे रहा था। लंच के बाद मैंने नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक का नाम चिल्लाना शुरू कर दिया। उनमें से कुछ ने मुझे धक्का देना शुरू कर दिया, मेरे मस्कट (शुभंकर (टाइगर)) और मेरे झंडे को फाड़ने की कोशिश की। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया।’

रॉबी बॉलकनी पर खड़े बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एकमात्र प्रशंसक थे। बॉलकनी को सुरक्षा चिंताओं के कारण दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया, ‘एक पुलिस वाले ने मुझे उस ब्लॉक पर खड़े न होने के लिए कहा। मैं केवल इसलिए वहां था क्योंकि मैं डरा हुआ था। वे (कुछ दर्शक) सुबह से ही गालियां दे रहे थे। मैंने गालियां समझता हूं, क्योंकि मैंने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में देखी हैं। वे सुबह से ही लगातार गालियां दे रहे थे। क्या अपनी टीम, अपने देश का समर्थन करना अपराध है?’

विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन

एएनआई की खबर के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को कानपुर में प्रदर्शन किया। उनका यह प्रदर्शन बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम के टेस्ट मैच को लेकर था। उन्होंने बांग्लादेश में हाल ही में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों के मद्देनजर मैच के शेड्यूल का विरोध किया।

हिंदू महासभा ने भी दी थी विरोध की धमकी

यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश के प्रशंसकों को भारतीय प्रशंसकों द्वारा पीटा गया है। पुणे में भारत बनाम बांग्लादेश 2023 वनडे विश्व कप मैच के दौरान, ‘टाइगर शोएब’ के नाम से मशहूर शोएब अली बुखारी को भारतीय प्रशंसकों ने निशाना बनाया था। उनके टाइगर शुभंकर को भी फाड़ दिया गया था। कानपुर टेस्ट से पहले, हिंदू महासभा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर ‘अत्याचार’ के खिलाफ खेल के दौरान विरोध करने की धमकी दी थी। इसके बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।