बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज चिटगांव में खेला जाएगा। यकीनन इस मैच में भी बांग्लादेश का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। इस सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर बांग्लादेश की टीम का हौंसला बुलंदी पर होगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह सीरीज हारने के बाद अब शुरुआती दोनों मैचों में भी हार का सामना करने वाली जिम्बाब्वे की टीम दबाव में जरूर होगी।
3 मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच है और बांग्लादेश की टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। हालांकि आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए दोनों ही टीमें तीसरा वनडे जीतकर बढ़े हुए मनोबल के साथ ही इस सीरीज का अंत करना चाहेंगी। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।
Highlights
माना जा रहा है कि सौम्य सरकार को टीम मैनेजमेंट तीसरे या सातवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही सौम्य सरकार मीडिम पेस गेंदबाजी भी कर लेते हैं। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट सौम्य सरकार को बतौर ऑलराउंडर भी टीम में शामिल कर सकता है।
जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकद्जा का कहना है कि अभी अपने आप को व्यवस्थित कर रहे हैं। फिलहाल हम खुद को मैनेज कर भी चुके हैं, लेकिन अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
बांग्लादेश के कप्तान मशर्फे मुर्तजा ने टीम की खराब बल्लेबाजी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 'हम कई गलतियां दोहरा रहे हैं लेकिन यदि ये गलतियां बड़ी टीम के खिलाफ होंगी तो फिर ये अपराध मानी जाएंगी।'
जिम्बाब्वे की टीम को अगर तीसरे मैच में जीत हासिल करनी है तो इसके लिए कप्तान हैमिल्टन मसाकद्जा, ब्रैंडन टेलर और सिकंदर रजा काफी अहम होंगे।
अहम खिलाड़ियों की बात करें तो बांग्लादेश की टीम में लिटन दास, इमारुल काएस और मोहम्मद सैफुद्दीन अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
हैमिल्टन मसाकद्जा (कप्तान), केफास झुवाओ, ब्रैंडन टेलर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, एल्टन चिगुंबरा, काइल जारविस, तेदाई चतारा, पीटर मूर, वेलिंगटन मसाकद्जा, जॉन नेंबू
लिटन दास, इमारुल काएस, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमदुल्लाह, मेंहदी हसन, मशर्फे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, रुबैल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन
जिम्बाब्वे की बात करें तो इस टीम में भी एक बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल पिछले कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहने वाले ऑलराउंडर ब्रैंडन मावूता तीसरे मैच में टीम से बाहर किए जा सकते हैं। उनके स्थान पर अनुभवी एल्टन चिगुंबरा को मौका दिया जा सकता है।
माना जा रहा है कि सीरीज से पहले प्रैक्टिस गेम में शतक बनाने वाले सौम्य सरकार को तीसरे मैच में मौका दिया जा सकता है।
शुरुआती मैचों जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश की टीम अपेक्षाकृत कमजोर जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच में कुछ बदलाव कर सकती है और टीम से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।