Ban vs WI, Bangladesh vs West Indies 3rd T20: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है। दोनों ही टीम की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की होगी। बांग्लादेश ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली थी। ऐसे में वेस्टइंडीज की कोशिश टी-20 सीरीज में बदला लेने की होगी। वेस्टइंडीज ने सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को आठ विकेट से आसान मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश ने शानदार वापसी की।
कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल तथा लिटन दास के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को 36 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई।
संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश– शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्या सरकार, महमूदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, अबू हेदर रॉन, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन नाज़।
वेस्टइंडीज– शाई होप (विकेटकीपर), कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एविन लुईस, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, रोवमैन पॉवेल, फेबियन एलन, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओसाने थॉमस, शेरफीन रदरफोर्ड।


वेस्टइंडीज ने सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को आठ विकेट से आसान मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश ने शानदार वापसी की।
दूसरे मैच में शाकिब ने कमाल का प्रदर्शन किया, पहले उन्होंने 26 गेंदों पर 42 रन बनाये, जिसमे 5 चौके और 1 छक्का शामिल था, इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 5 विकेट झटके।
पहले मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर पर चीख पड़े थे, अब उन्हें इसकी सजा मिली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शाकिब अल हसन पर मैच फी का 15 फीसदी का जुर्माना लगाया है।
कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, और ओसाने थॉमस की जोड़ी ने पिछले मैच में बंग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया था। आज के मुकाबले में बांग्लादेशी बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा।
तीन मैचों की टी20 सीरीज का अभी तक का सफर बेहद ही रोमांचक रहा है। दोनों देशों के फैन चाहेंगे कि तीसरा और अंतिम मुकाबला भी दिलचस्प हो।
बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाजी में सौम्या सरकार और लिटन दास पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। दोनों ही बल्लेबाज पिछले मैच में अच्छी लय में नजर आए थे।
पहले मैच में बांग्लादेश को 19 ओवरों में 129 रनों पर ढेर करने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से बचना होगा। वेस्टइंडीज के गेंदबाज आखिरी मैच के दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
तमीम को पिछले महीने मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन टी-20 में वह वापस आ गए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शाकिब अल हसन को मौका दिया और वह बतौर कप्तान अभी तक भरोसेमंद साबित हुए हैं।