Ban vs WI, Bangladesh vs West Indies 3rd T20: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है। दोनों ही टीम की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की होगी। बांग्लादेश ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली थी। ऐसे में वेस्टइंडीज की कोशिश टी-20 सीरीज में बदला लेने की होगी। वेस्टइंडीज ने सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को आठ विकेट से आसान मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश ने शानदार वापसी की।

कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल तथा लिटन दास के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को 36 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई।

संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश– शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्या सरकार, महमूदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, अबू हेदर रॉन, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन नाज़।

वेस्टइंडीज– शाई होप (विकेटकीपर), कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एविन लुईस, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, रोवमैन पॉवेल, फेबियन एलन, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओसाने थॉमस, शेरफीन रदरफोर्ड।

Live Blog

17:09 (IST)22 Dec 2018
बांग्लादेश ने पिछले मैच में दर्ज की थी जीत

वेस्टइंडीज ने सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को आठ विकेट से आसान मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश ने शानदार वापसी की।

15:24 (IST)22 Dec 2018
शाकिब का कमाल

दूसरे मैच में शाकिब ने कमाल का प्रदर्शन किया, पहले उन्होंने 26 गेंदों पर 42 रन बनाये, जिसमे 5 चौके और 1 छक्का शामिल था, इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 5 विकेट झटके। 

14:59 (IST)22 Dec 2018
शाकिब पर लगा था जुर्माना

पहले मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर पर चीख पड़े थे, अब उन्हें इसकी सजा मिली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शाकिब अल हसन पर मैच फी का 15 फीसदी का जुर्माना लगाया है।

14:35 (IST)22 Dec 2018
ये गलती नहीं दोहरा सकते बांग्लादेशी बल्लेबाज

कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल,  और ओसाने थॉमस की जोड़ी ने पिछले मैच में बंग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया था। आज के मुकाबले में बांग्लादेशी बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा। 

14:14 (IST)22 Dec 2018
रोमांचक रहा है अभी तक का सफर

तीन मैचों की टी20 सीरीज का अभी तक का सफर बेहद ही रोमांचक रहा है। दोनों देशों के फैन चाहेंगे कि तीसरा और अंतिम मुकाबला भी दिलचस्प हो।

13:51 (IST)22 Dec 2018
लिटन दास पर नजरें

बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाजी में सौम्या सरकार और लिटन दास पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। दोनों ही बल्लेबाज पिछले मैच में अच्छी लय में नजर आए थे। 

13:15 (IST)22 Dec 2018
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से रहना होगा सावधान

पहले मैच में  बांग्लादेश को 19 ओवरों में 129 रनों पर ढेर करने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से बचना होगा। वेस्टइंडीज के गेंदबाज आखिरी मैच के दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

12:49 (IST)22 Dec 2018
तमीम की वापसी से मजबूत बांग्लादेश

तमीम को पिछले महीने मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन टी-20 में वह वापस आ गए हैं।

12:18 (IST)22 Dec 2018
शाकिब पर होगी नजरें

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शाकिब अल हसन को मौका दिया और वह बतौर कप्तान अभी तक भरोसेमंद साबित हुए हैं।