Bangladesh vs Sri Lanka, Ban vs SL Highlights: काउंटी ग्राउंड पर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को भी दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच का मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया था। श्रीलंका का यह लगातार दूसरा मैच है जो बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी श्रीलंकाई टीम को एक प्वॉइंट्स से संतुष्ट करना पड़ा था।

अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेल चुकी बांग्लादेश की टीम को दो जीत और एक हार मिली है। जबकि श्रीलंका को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि दूसरे मैच में उसने अफगानिस्तान को हराया। ये मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट्स प्राप्त हुए हैं।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज होने वाले मैच को आप Star Sports नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच Star Sports Hindi पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन Hotstar भी मैच उपलब्ध रहेगी। इस मैच को भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से देख सकते हैं।

Live Blog

18:52 (IST)11 Jun 2019
रद्द हुआ मैच

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को भी दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच का मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया था।

18:31 (IST)11 Jun 2019
फैंस के लिए एक अच्छी खबर

फैंस के लिए एक अच्छी खबर। बारिश रुक गई है और टी-20 मैच होने का अनुमान लगाया जा रहा दोनों ही टीमों के कप्तान टॉस के लिए आ सकते हैं।

18:18 (IST)11 Jun 2019
फॉर्म में बांग्लादेशी खिलाड़ी

बांग्लदेश के खिलाड़ियों का फॉर्म इस वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। टीम के सभी बल्लेबाज अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। खिलाड़ियों की कोशिश पूरे टूर्नामेंट इसे बरकरार रखने की होगी।

17:52 (IST)11 Jun 2019
श्रीलंकाई टीम को वापसी की उम्मीद

एंजेलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा श्रीलंकाई टीम को बैलेंस करने का काम करते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं।

17:37 (IST)11 Jun 2019
तेज हुई बारिश

बारिश इस वर्ल्ड कप में कुछ टीमों की मुश्किलों को बढ़ाने का काम कर सकती है। श्रीलंका का बारिश की वजह से पहले ही एक मैच रद्द किया जा चुका है।

17:20 (IST)11 Jun 2019
खिलाड़ियों की कोशिश मैच खेलने की

श्रीलंका के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी माना जा रहा है। वहीं बारिश के कारण टॉस नहीं हुआ है और दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस मैच के होने की उम्मीद करेंगे।

16:57 (IST)11 Jun 2019
जीवन मेंडिस से उम्मीद

श्रीलंका के गेंदबाज इस वर्ल्ड कप के दौरान अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। स्पिनर्स के रूप में टीम के पास जीवन मेंडिस मौजूद हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन अभी तक निराशाजनकर रहा है।

16:34 (IST)11 Jun 2019
टॉस को लेकर अपडेट जल्द

टॉस को लेकर अपडेट जल्द आने वाली है। बारिश बंद हो चुकी है और स्टाफ मैदान पर पानी को बाहर लाने का काम कर रहे हैं। मैच को थोड़ा छोटा किया जा सकता है।

16:01 (IST)11 Jun 2019
मैदान का निरक्षण कर रहे हैं अंपायर

दिमुथ करुणारत्ने और मशरफे मुर्तजा जल्द ही टॉस के लिए बाहर आ सकते हैं। बारिश रुकने की वजह से मौसम साफ हो गया है। फिलहाल अंपायर मैदान का निरक्षण कर रहे हैं।

15:47 (IST)11 Jun 2019
टॉस अभी तक नहीं हो सका

बारिश रुकने के बाद मैनेजमेंट पिच का निरीक्षण करने जानेवाले थे, तभी एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी। बारिश की वजह से टॉस अभी तक नहीं हो सका है।

15:31 (IST)11 Jun 2019
बारिश रुकने के लिए प्रार्थना

कुछ समय पहले बारिश बंद हो गई थी, लेकिन एक बार फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई है। क्रिकेट फैंस बारिश रुकने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

15:10 (IST)11 Jun 2019
बंद हो गई बारिश

बारिश बंद हो गई है, कवर को हटाया जा रहा है - लेकिन निरीक्षण के लिए अंपायरों को मैदान पर अभी जाना है और उसके बाद ही टॉस को लेकर फैसला लिया जाएगा।

14:53 (IST)11 Jun 2019
नहीं खेलेंगे नुवान प्रदीप

नुवान प्रदीप आज टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में श्रीलंकाई टीम को अपनी गेंदबाजी में एक बार फिर संघर्ष करना पड़ सकता है।

14:33 (IST)11 Jun 2019
बारिश की वजह से टॉस में देरी

सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिय़ा गया था। मगलवार को भी बारिश की वजह से समय पर टॉस नहीं हो सकता है।

14:18 (IST)11 Jun 2019
गेंदबाजी में करना होगा सुधार

गेंदबाजी में श्रीलंका को थोड़ा और सुधार की दरकार है। जबकि बांग्लादेश की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था।