Bangladesh vs Afghanistan T20: बांग्लादेश ट्राई सीरीज 2019 का फाइनल मुकाबला आज यानी कि 24 सितंबर को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जाना  था। ये मैच शेरे बंग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में होना था। लेकिन बारिश के चलते ये मुकाबला नहीं हो सका और ट्रॉफी दोनों टीमें शेयर करेंगी। इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका।

इस सीरीज में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर अगर नजर डालें तो बांग्लादेश ने इस सीरीज में अबतक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 3 मैच में जीत हासिल की है और वो अंकतालिका में सबसे ऊपर है। वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम ने 4 में से 2 मैच जीते हैं।

 

Live Blog

Highlights

    20:04 (IST)24 Sep 2019
    रोमांचक होगा मुकाबला

    बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ये मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।

    19:27 (IST)24 Sep 2019
    होंगे बड़े बदलाव!

    ये मुकाबला अब बारिश के चलते संभावना है कि कम ओवरों का खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें  पावर हिटर और करिश्माई गेंदबाजों के साथ जाना चाहेंगी। इसके चलते टीम में बदलाव हो सकते हैं।

    18:43 (IST)24 Sep 2019
    लिटन दास पर रहेगी नजर

    इस बेहद अहम मुकाबले में बांग्लादेश के फैंस को लिटन दास के बल्ले से कमाल की उम्मीद होगी। देखना होगा कि आखिर वो आज के इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। 

    18:26 (IST)24 Sep 2019
    दोनों टीमों ने किया वार्म अप

    इस फाइनल मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों ने नेट में जबरदस्त प्रैक्टिस की है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले का महत्व जानती हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर किस रणनीति के साथ दोनों टीमें उतरती हैं।

    17:54 (IST)24 Sep 2019
    टॉस में थोड़ी देरी

    बारिश के चलते इस मुकाबले में थोड़ी देरी हो रही है। फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान टीम से बाहर हो सकते हैं।

    17:40 (IST)24 Sep 2019
    अफगानिस्तान को बड़ा झटका

    इस मुकाबले में अफगानिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है और राशिद खान टीम से बाहर हो सकते हैं। उन्हें मुकाबले से पहले चोट लगी है। 

    17:25 (IST)24 Sep 2019
    राशिद खान पर होगी नजर

    इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान पर सभी की नजर होगी। उनकी धारदार गेंदबाजी आज अफगानिस्तान को ये खिताब दिला सकती है। देखना होगा कि आखिर वो किस रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं।

    17:01 (IST)24 Sep 2019
    रोमांचक होगा मुकाबला

    बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीरीज कमाल का प्रदर्शन किया है।