Ban vs Afg, Bangladesh vs Afghanistan 6th Match : बांग्लादेश ट्राई सीरीज 2019 का छठां मैच आज यानी कि 22 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। अंकतालिका के लिहाज से देखें तो अफगानिस्तान की टीम ने अबतक 3 मुकाबले खेले हैं और इसमें 2 में उसे जीत हासिल हुई है और वो अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो उसे भी तीन में दो में जीत हासिल हुई है लेकिन वो नेट रन रेट के मामले में अफगानिस्तान से पीछे है।
ये दोनों टीमें फाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं क्योंकि जिम्बांब्वे की टीम ने अपने 4 मुकाबले में केवल 1 मुकाबले में ही जीत हासिल की है। इन दोनों टीमों की अगर बात करें तो बांग्लादेश को जहां लिटन दास और शाकिब अल हसन से काफी उम्मीदें होंगी तो वहीं अफगानिस्तान को जाजई और मोहम्मद नबी से काफी उम्मीदें होंगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः
अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज़, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, शफ़ीकुल्लाह शफ़ीक, नजीबुल्लाह ज़द्रन, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, करीम जानत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शन्नो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिस हुसैन, सब्बीर रहमान, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
मोहम्मद नबी के तूफानी अर्धशतक के बाद मुजीब उर रहमान की फिरकी के दम पर अफगानिस्तान ने इससे पहले खेले गए मैच में बांग्लादेश को 25 रन से हराया था।
शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। शाकिब ने पूरे टूर्नामेंट में 606 रन बनाए और 11 विकेट लिए।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस सीरीज में कमाल की कप्तानी की है। इ मुकाबले में देखना होगा कि वो किस टीम और रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं।
अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ये इस सीरीज में जिम्बाब्वे की पहली जीत थी। हालांकि इस हार से अफगानिस्तान को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। वो आज के मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी।