Bangladesh vs Afghanistan: लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को रहमत शाह और मगुलबदीन नायब ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 24 के स्कोर पर रहमत को शाकिब ने तमीम इकबाल के हाथों कैच आउट कराया। अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे कप्तान नायब को 47 के स्कोर पर शाकिब अल हसन ने लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर में नबी भी बिना खाता खोले बोल्ड हो गए। बांग्लादेश के 262 के टारगेट के सामने अफगानिस्तान की टीम 200 रन पर ही सिमट गई और अफगानिस्तान को 62 रन से हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशफिकुर रहीम की शानदार 83 रनों की पारी की बदौलत अफगानिस्तान के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा है। 50 ओवर के खेल खत्म होने तक बांग्लदेश ने सात विकेट खोकर 262 रन बना लिए थे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम ने 23 के स्कोर पर ही लिटन दास का विकेट गंवा दिया। लिटन दास को मुजीब ने 16 रनों पर हशमतुल्ला शाहिदी के हाथों कैच आउट कराया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। तमीम को 36 के स्कोर पर बोल्ड कर मोहम्मद नबी ने इस साझेदारी को तोड़ा। तीसरे विकेट के लिए शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई। इसी बीच शाकिब ने करियर का 45वां अर्धशतक भी लगाया।
शाकिब को मुजीब उर रहमान ने 51 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। सौम्या सरकार एक बार फिर फ्लॉप रहे। सरकार 10 गेंदों में 3 रन बनाकर मुजीब उर रहमान की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू करार दिए गए। सरकार ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर कॉल्स होने की वजह से उन्हें वापस जाना पड़ा।
बांग्लागदेश के सामने अफगानिस्तान की टीम 200 रन पर ही सिमट गई और बांग्लादेश ने 263 रन की चुनौती रखी थी।
दौलत जारदान के रूप में अफगानिस्तान को नौवां झटका लगा, वह आठ गेंद पर शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए।मुस्तफिजुर ने उनका विकेट लिया, अफगानिस्तान हार की कगार पर है।
शाकिब अल हसन ने नजीबुल्लाह जादरान को स्टंप आउट कर इस मैच में अपनी पांचवीं विकेट पूरी की। शाकिब अल हसन की गेंद को खेलने में नजीबुल्लाह जादरान गलती कर बैठे और अपना विकेट गंवा बैठे।
समीउल्ला शिनवारी ने शाकिब की गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर एक बार फिर मैच में जान फूंक दी है। समीउल्ला शिनवारी 36 गेंदों में 34 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश के लिए शाकिब ने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के मोस्ट वेल्यूवेल प्लेयर की लिस्ट में शाकिब टॉप पर है। उसके बाद जो रूट नंबर दो पर मौजूद हैं।
बांग्लादेश के लिए शाकिब ने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के मोस्ट वेल्यूवेल प्लेयर की लिस्ट में शाकिब टॉप पर है। उसके बाद जो रूट नंबर दो पर मौजूद हैं।
शिनवारी और इकराम अली के बीच रनिंग को लेकर कंफ्यूजन हुई और बांग्लादेश को छठी सफलता मिल गई। अफगानिस्तान की टीम मैच में पिछड़ती नजर आ रही है।
एक ओवर में दो विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान की टीम मैच से पिछड़ती दिखाई पड़ रही है। इसी बीच शाकिब ने असगर अफगान को भी अपने जाल में फंसाया। अफगान 20 रन बनाकर आउट हुए।
शाकिब अल हसन ने एक और विकेट अपने नाम किया। शाकिब की गेंदों को पढ़ने में अफगानी बल्लेबाज लगातार भूल कर रहे हैं। शाकिब ने इसी ओवर में नबी को भी पवेलियन भेजा।
अफगानिस्तान 25.2 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए है। अच्छी शुरुआत के बाद अफगानिस्तान की टीम बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई। हालांकि, एक छोर से कप्तान लगातार रन बना रहे हैं।
मोसद्देक हुसैन की गेंद पर हशमतुल्ला शाहिदी पूरी तरह से चकमा खा गए और मुशफिकुर रहीम ने बिना देर किए गिल्लियां बिखेर दी। शाहिदी 11 रन बनाकर आउट हुए।
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब एक छोर संभाले रखा है। वह धीमी गति से बल्लेबाजी कर विकेट को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं। अफगानिस्तान मैच में पूरी तरह से बनी हुई है।
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई। खतरनाक दिख रहे रहमत शाह को 24 के स्कोर पर शाकिब ने तमीम इकबाल के हाथों कैच आउट कराया।
अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले 10 ओवर में 48 रन बना लिए हैं। अफगान को जीत के लिए अब 40 ओवर में 125 रनों की जरूरत है। दोनों ही सलामी बल्लेबाज इस पार्टनरशिप को बड़ा बनाना चाहेंगे।
मशरफे मुर्तजा की गेंद पर रहमत शाह ने शानदार चौका लगाया। इस पारी में रहमत के बल्ले से निकलने वाला यह दूसरा चौका है। अफगानिस्तान को जीत दर्ज करने के लिए रहमत के बल्ले से बड़े रनों की उम्मीद होगी।
रहमत शाह कप्तान के साथ पारी की शुरुआत चौके के साथ किया। रहमत शाह और असगर अफगान अफगानिस्तान टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश टीम को बेहतर शुरुआत देने पर होगी।
अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी क्रीज पर है, दो ओवर के बाद टीम का स्कोर 8 रन है, अफगानिस्तान को जीत के लिए 263 रन का टारगेट बांग्लादेश ने दिया है।
बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 262 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 263 रन बनाने होंगे।
राशिद खान की पहली गेंद पर रहीम ने चौका लगाया। इस चौके के साथ वह 82 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। मोसाद्देक हुसैन ने भी तीसरी गेंद पर एक चौका बटोरा।
मोसाद्देक हुसैन ने दौलत ज़ादरान की पहली गेंद पर आगे बढ़कर शानदार चौका लगाया। अगली दो गेंदों से चार रन। दौलत का यह ओवर शानदार गुजरा है।
पिछले पांच ओवर में बांग्लदेश की टीम सिर्फ 27 रन ही जोड़ सकी है। बांग्लादेश की पारी में सिर्फ 5 ओवर का खेल बचा है और खिलाड़ियों की कोशिश इसमें अधिक से अधिक रन बटोरने की होगी।
मुशफिकुर रहीम अब तेजी के साथ रन रेट को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी बीच नायब की गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में महमुदुल्लाह अपना विकेट गंवा बैठे। महमुदुल्लाह 38 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए।
रहीम और महमुदुल्लाह के बीच 41 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। रहीम शतक लगाने के बाद आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश यहां से बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी।
दौलत ज़ादरान की गेंद पर छक्का जड़ मुशफिकुर रहीम ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रहीम और महमुदुल्लाह अब तेज गति से रनों को आगे बढ़ा रहे हैं।
राशिद खान कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। राशिद खान की गेंद पर महमुदुल्लाह तेजी से रन लेने की कोशिश में चोटिल हो गए। इसके बाद मैदान पर फिजियो ने आकर उन्हें ठीक किया।
सौम्या सरकार एक बार फिर फ्लॉप रहे। सरकार 10 गेंदों में 3 रन बनाकर मुजीब उर रहमान की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू करार दिए गए। सरकार ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर कॉल्स होने की वजह से उन्हें वापस जाना पड़ा।
शाकिब अल हसन के रूप में बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा। शाकिब 69 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए। मुजीब उर रहमान एक बार फिर टीम के लिए फायदेमंद साबित होते हुए।
शाकिब अल हसन का शानदार फॉर्म जारी है। शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने करियर का 45वां अर्धशतक जड़ा। बांग्लादेश धीरे-धीरे मैच में अपना पकड़ मजबूत कर रही है।
शाकिब अल हसन अर्धशतक के करीब हैं, उन्होंने 49 रन बना लिए हैं, 26 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 136 रन है दो विकेट के नुकसान पर।
राशिद खान के ओवर में रन बेहद कम आ रहे हैं। राशिद ने पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ भी कसी हुई गेंदबाजी की थी। इस मैच में तीन ओवर के बाद राशिद 16 रन दे चुके हैं।
मोहम्मद नबी की गेंद पर तमीम इकबला क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। तमीम 53 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। तमीम के बाद मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी करने आए हैं।
तमीम इकबाल ने गुलबदीन नायब ने एक ही ओवर में दो चैके जड़कर रन रेट को थोड़ा आगे बढ़ाया। इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 60 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई।
शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बीच 41 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। तमीम जहां समय ले रहे हैं तो वही शाकिब 18 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लिटन दास के जल्दी आउट होने के बाद शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करने आए हैं। शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप में गजब के फॉर्म में हैं वह टीम के लिए लगाकर रन बना रहे हैं।
मुजीब उर रहमान की गेंद पर हशमतुल्ला शाहिदी ने आगे बढ़कर लिटन दास का गजब का कैच पकड़ा। इस कैच के लिए थर्ड अंपायर के पास जाना पड़ा, जहां लिटन दास को आउट करार दिया गया।
तमीम इकबाल के साथ आज सौम्या सरकार की जगह लिटन दास बल्लेबाजी करने आए हैं। मुजीब उर रहमान की दूसरी ही गेंद पर दास ने चौका लगाया।
गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्ला शिनवारी, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), राशिद खान, दावत ज़ादरान, मुजीब उर रहमान।
मशरफे मुर्तजा की अगुवाई वाली टीम अभी 5 अंक के साथ 6ठे स्थान पर काबिज है। हालांकि उसने टूर्नामेंट में अभी तक बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है।
सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखने के लिए बेताब बांग्लादेश को सोमवार को होने वाले विश्व कप के 'करो या मरो' के मुकाबले में अफगानिस्तान की चुनौती से निपटना होगा।
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नाइब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश की कोशिश अफगानिस्तान के सामने बड़ा लक्ष्य रखने की होगी।