Bangladesh vs Afghanistan, Ban vs Afg Test Live Cricket Score: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट मुकाबला आज यानी 5 सितंबर से चिटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच पर अच्छी घास है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को इससे मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। स्पिनर फायदे में रहेंगे। शायद यही वजह है कि दोनों टीमों में कई स्पिनर हैं। अफगानिस्तान की ओर से एहसानउल्लाह जानत और इब्राहिम जादरान ने पारी की शुरुआत की।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
अफगानिस्तान : राशिद खान (कप्तान), एहसानउल्लाह जानत, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हसमतउल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, यामिन अहमदजई, कैस अहमद, जहीर खान, अफसर जजाई (विकेटकीपर)।
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), सौम्य सरकार, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुसफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), मोसदेक हुसैुन, मेहदी हसन, ताजुल इस्लाम, नईम हसन।
बारिश के कारण दोबार खेल शुरू हो चुका है। उधर, तिरुवनंतपुरम से भी क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाला मैच जो बारिश के कारण रुका हुआ था, वह 1:15 बजे शुरू होगा।
इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर बारिश अपना कहर बरपा रही है। बारिश के कारण इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाला चौथा वनडे अब तक पूरा नहीं हो पाया है। एशिया कप अंडर-19 के मैच भी नहीं शुरू हो पाए। अब बांग्लादेश-अफगानिस्तान के मैच में भी बारिश ने खलल डाल दिया है।
हसमतउल्लाह शाहिदी का विकेट गिरते ही अंपायरों ने लंच का ऐलान कर दिया था। इस तरह पहले सेशन में अफगानिस्तान के तीन विकेट गिरे और उसने 32.4 ओवर में 77 रन बनाए।
अफगानिस्तान के दोनों ओपनर इब्राहिम जादरान और एहसानउल्लाह जानत पवेलियन लौट चुके हैं। इब्राहिम 21 रन बनाकर आउट हुए। एहसानउल्लाह (9) दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाज बिल्कुल भी सहज नहीं दिख रहे हैं। वे 20 ओवर में सिर्फ 30 रन ही बना पाए और एक विकेट भी गंवा दिया।
इस बीच कोलंबो से क्रिकेट फैंस के लिए निराशाजनक खबर आई है। श्रीलंका में एशिया कप क्रिकेट अंडर-19 टूर्नामेंट आज से शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण अब तक कोई भी मैच शुरू नहीं हो पाया है।
ताजुल से पहले मोहम्मद रफीक (100) और शाकिब अल हसन (205*) विकेट अपने नाम कर चुके हैं। शाकिब अभी खेल रहे हैं, जबकि रफीक 2008 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
ताजुल इस्लाम ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। वे टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेश के तीसरे गेंदबाज हैं।
एहसानउल्लाह जानत का विकेट ताजुल इस्लाम ने लिया। ताजुल ने उन्हें बोल्ड आउट किया। ताजुल ने अब तक 8 ओवर में 2 मेडन फेंके हैं और 7 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया है।
अफगानिस्तान को पहला झटका लग चुका है। 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर एहसानउल्लाह जानत 9 रन बनाकर आउट हुए। उस समय टीम का स्कोर 19 रन ही था।
10वें ओवर की 5वीं गेंद पर मैच का पहला चौका पड़ा। मेहदी हसन की फ्लाइटेड डिलीवरी पर इब्राहिम जादरान ने बाउंड्री के बाहर भेज दिया।
8 ओवर फेंके जा चुके हैं। अफगानिस्ता बहुत संभलकर बल्लेबाजी कर रही है। उसने अभी 10 रन ही बनाए हैं। बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर ताजुल इस्लाम ने फेंका।
अफगानिस्तान की ओर से एहसानउल्लाह जानत और इब्राहिम जादरान ने पारी की शुरुआत की। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।