बांग्लादेश के ऑलराउंडर सौम्या सरकार ने बुधवार यानी 26 फरवरी 2020 को अपनी नई पारी की शुरुआत की। वे पूजा देबनाथ के साथ शादी के बंधन में बंध गए। यह शादी खुलना क्लब में हुई, लेकिन इस दौरान बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर के परिजनों को शर्मिंदगी और परेशानी का सामना करना पड़ा।

दरअसल, सौम्य सरकार के शादी समारोह में चोरों ने घुसकर रंग में भंग डाल दिया। चोरों ने दूल्हे पक्ष के सात मोबाइल सेट्स पर हाथ साफ कर दिया। बीडीक्रिक टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, सात मोबाइल में से एक मोबाइल सेट सौम्य के पिता का था।

खास यह रहा कि अपराधी चोर करते रंगे हाथ पकड़ भी लिए गए थे, लेकिन इसके बाद संदिग्धों ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर के एक रिश्तेदार की पिटाई कर दी।

मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों को इस घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद करने से रोक दिया गया। आखिरकार, पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। मोबाइल फोन बरामद किए गए और इस शुभ समारोह का खुश माहौल में समापन हुआ।

सौम्य सरकार ने अब तक 15 टेस्ट, 55 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे तीन शतक के साथ 3000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके हैं। बाएं हाथ का यह मध्यम तेज गेंदबाज अब तक 18 विकेट भी चटका चुका है।

27 साल के सौम्य सरकार की पत्नी पूजा उनसे 9 साल छोटी हैं। वे खुलना में टूटपारा की रहने वाली हैं। उन्होंने इसी साल ढाका स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल से ओ-लेवल की परीक्षा पास की है।

साल 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले सौम्य सरकार ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले महीने बांग्लादेश किकेट लीग में सेंट्रल जोन के लिए खेला था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो वे हाल ही में पाकिस्तान में टी20 सीरीज खेलने गई बांग्लादेश टीम का हिस्सा भी थे। सौम्य हाल ही में मीरपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उस मैच में बांग्लादेश ने एक पारी और 106 रन से जीत हासिल की थी।