न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम, तेज गेंदबाज टिम साउथी की एक खतरनाक बाउंसर से बुरी तरह घायल हो गए। टिम साउथी की शॉर्ट पिच गेंद सीधे जाकर मुशफिकुर रहीम के हेलमेट पर लगी। मुशफिकुर ने इस गेंद को डक रने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने अपनी निगाह गेंद से हटा ली और मुंह पीछे कर लिया। इस बीच साउथी की गेंद आकर रहीम के सिर के पीछे हेलमेट से टकराई। इसके बाद रहीम पिच पर गिर गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांग्लादेश की दूसरी पारी में मुशफिकुर जब 13 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब साउथी का एक तेज बाउंसर उनके सिर के पिछले हिस्से में कान के नीचे लगा और वह गिर पड़े। फर्स्ट ऐड के बाद जब मुशफिकुर रहीम ठीक नहीं हुए तो मैदान पर एम्बुलेंस बुलाई गई और मुशफिकुर को अस्पताल ले जाया गया। ये चोट इतनी जोरदार थी कि मुशफिकुर घुटने टेकते हुए जमीन पर बैठ गए और फिर पिच पर ही लेट गए। गेंद लगने के बाद जब बांग्लादेशी कप्तान को असहनीय दर्द हुआ तो उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया। वेबसाइट ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में हुए एक्स-रे और प्राथमिक जांच के बाद यह साफ हो पाया कि मुशफिकुर खतरे से बाहर हैं। मैच की समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे मुशफिकुर ने कहा कि चोट के कारण थोड़ा दर्द महसूस हो रहा है, लेकिन अब वह ठीक हैं। उन्होंने टीम की पहली पारी में 159 रन बनाए थे।

वेलिंगटन टेस्ट मैच में टिम साउथी के बाउंसर से घायल हुए बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम को स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल ले जाया गया।(Photo: CNZ Twitter Handle)

इस मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड पर पहली पारी के आधार पर 56 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम 163 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। चोट लगने के कारण रिटायर हर्ट हुए मिशफिकुर रहीम दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर वापस नहीं आ सके। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन जीत के लिए मिले 217 रनों के लक्ष्य को मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 39.4 ओवर में हासिल कर लिया। कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने इस मैच में शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। इस मैच की पहली पारी में बांग्लादेश ने टेस्ट मैचों में अब तक का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 595 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 539 रन बना थे। इस जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने 2 टेस्ट मैच की सीरी़ज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।