सौम्य सरकार (90) की बेहतरीन पारी और उनकी तमीम इकबाल (नाबाद 61) के साथ 154 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे एवं आखिरी वनडे में बुधवार को नौ विकेट से पीटकर 2-1 से ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज कर दी।
वर्षा बाधित इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान ओवरों की संख्या घटाकर 40-40 कर दी गई। बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 168 रन पर रोक दिया। डकवर्थ लुईस नियम की गणना के बाद बांग्लादेश को 170 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 26.1 ओवर में एक विकेट पर 170 रन बनाकर हासिल कर लिया।
सरकार और तमीम ने पहले विकेट के लिए 144 गेंदों में 154 रन की मैच विजयी साझेदारी की। सरकार ने 75 गेंदों में 90 रन में 13 चौके और एक छक्का लगाया जबकि तमीम ने 77 गेंदों में नाबाद 66 रन में सात चौके लगाये। बांग्लादेश की दक्षिण अफ्रीका पर यह तीसरी और सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश ने इस तरह लगातार चौथी घरेलू सीरीज अपने नाम की और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट भी कटा लिया।
इससे पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज जे पी डुमिनी(51) के शानदार अर्धशतक और डेविड मिलर (44) के साथ उनकी 63 रनों की साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट 168 रन का स्कोर बनाया। मेहमान टीम का टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय उस समय गलत साबित हो गया जब उसने 15 ओवर में 50 रन जोड़कर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए।
दक्षिण अफ्रीका का 23 ओवर में स्कोर चार विकेट पर 78 रन था कि फिर वर्षा आने के कारण दो घंटे तक खेल नहीं हो पाया। खेल शुरू होने पर ओवरों की संख्या घटाकर 40 कर दी गयी। उसके बाद डुमिनी और मिलर ने धीरे-धीरे अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए पारी का स्कोर 113 रन तक पहुंचाया। डुमनी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 70 गेंदों का सामना करते हुए तीन जबकि मिलर ने 51 गेंदों में पांच चौके जड़े।
बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 33 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि रूबल हुसैन ने 29 रन और मुस्ताफिजुर रहमान ने 24 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। मशरफे मुर्तजा और महमूदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिया।
