बंगाल और पश्चिम जोन के हरफनमौला खिलाड़ी तपन बनर्जी का सोमवार को अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने इस बात की जानकारी दी। बनर्जी का निधन 73 साल की उम्र में हुआ। वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटी छोड़ गए।

सीएबी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “उन्हें कुछ दिन पहले दिमागी अटैक आया था। रविवार को वह कौमा में चले गए। सुबह 11 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।” बनर्जी कानपुर में पैदा हुए थे।

उन्होंने बंगाल के लिए 18 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें 217 रन बनाए थे और 47 विकेट लिए थे। वह दाहिने हाथ के बल्लेबाज के अलावा तेज गेंदबाज भी थे। बनर्जी ने 1965/66 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी जिसका अंत 1982/83 में हुआ।