जेमकॉन खुलना ने 18 दिसंबर 2020 की रात एक रोमांचक मैच में गाजी ग्रुप चट्टोग्राम को 5 रन से हराकर बंगबंधु टी20 कप (Bangabandhu T20 Cup) 2020 का खिताब जीत लिया। गाजी ग्रुप चट्टोग्राम ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। जेमकॉन खुलना ने कप्तान महमूदुल्लाह के शानदार नाबाद अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजी ग्रुप चट्टोग्राम 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन ही बना पाई। महमूदुल्लाह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।
जेमकॉन खुलना (Gemcon Khulna) की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसका पहला विकेट तब गिर गया था, जब टीम का खाता भी नहीं खुला था। यही नहीं 50 रन के भीतर उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कप्तान महमूदुल्लाह ने अरीफुल हक के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। उन्होंने शुवगाता होम (Shuvagata Hom) के साथ भी 5वें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। महमूदुल्लाह ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशथक पूरा किया। 19वें ओवर तक जेमकॉन खुलना का स्कोर 7 विकेट पर 138 रन था। महमूदुल्लाह ने 42 गेंद में 53 रन बनाए थे।
इसके बाद महमूदुल्लाह ने अगली 6 गेंदों पर करीब 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 20वें ओवर में दो चौके और एक छक्के समेत कुल 17 रन बटोरे। महमूदुल्लाह 48 गेंद में 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 8 चौके और 2 छक्के लगाए। गाजी ग्रुप चट्टोग्राम (Gazi Group Chattogram) की ओर से नहीदुल इस्लाम, शरीफुल इस्लाम ने क्रमशः 19 और 33 रन देकर 2-2 विकेट लिए। मोसद्देक हुसैन ने 20 और मुस्तफिजुर ने 24 रन देकर 1-1 विकेट झटका।
रोहित शर्मा को जल्द टीम में देखना चाहते हैं रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजी ग्रुप चट्टोग्राम की ओर से विकेटकीपर लिटन कुमार दास और दाएं हाथ के बल्लेबाज शौकत अली ने शानदार खेल दिखाया। लिटन दास ने 23 गेंद में 23 और शौकत ने 45 गेंद में 53 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा शमसुर रहमान ने 21 गेंद में 23 और मोसद्देक हुसैन ने 14 गेंद में 19 रन ठोके। इसके बावजूद वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। गाजी ग्रुप को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन वह 10 रन ही बना पाई।
जेमकॉन खुलना की ओर से शुवगाता होम ने बहुत ही किफायदी गेंदबाजी की। उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और एक विकेट भी झटका। उनके अलावा अल-अमीन हुसैन, हसन महमूद ने क्रमशः 19 और 30 रन देकर एक-एक विकेट लिए। शहीदुल इस्लाम ने 33 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
मुस्तफिजुर रहमान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। उन्होंने साथ ही बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। लिटन कुमार दास को टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला। नजमुल हुसैन शांतो, परवेज हुसैन इमोन, शरीफुल इस्लाम और रबीबुल इस्लाम रॉब को स्पेशल परफॉर्मेंस अवॉर्ड से नवाजा गया।