बंगबंधु टी20 कप (Bangabandhu T20 Cup) 2020 के 13वें मुकाबले में बेक्सिमको ढाका ने गाजी ग्रुप चट्टोग्राम के खिलाफ 7 रन से जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में बेक्सिमको ढाका की यह लगातार तीसरी जीत है। इस जीत से वह पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। उसके 6 मैचों में 6 अंक हैं। उसने अब तक 3 मैच जीते और तीन मैच हारे हैं। बेक्सिमको ढाका की इस जीत में उसके कप्तान और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
इस मैच में गाजी ग्रुप चट्टोग्राम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेक्सिमको ढाका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 145 रन बनाए। बेक्सिमको ढाका की शुरुआत खराब हुई थी। उसने 26 गेंद में 23 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने यासिर अली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। मुशफिकुर रहीम ने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 गेंद में 73 रन की पारी खेली। उन्होंने 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी आखिरी 10 गेंदों में 230 के स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए।
बेक्सिमको ढाका के यासिर अली ने 3 चौके की मदद से 38 गेंद में 34 रन बनाए। उनके अलावा अकबर अली ने 9 गेंद में 10 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजी ग्रुप चट्टोग्राम की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन ही बना पाई। गाजी ग्रुप चट्टोग्राम की ओर से विकेटकीपर लिटन दास हाइएस्ट स्कोरर रहे। लिटन दास ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 39 गेंद में 47 रन बनाए।
उनके अलावा महमुदुल हसन जॉय ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंद में 26 रन, कप्तान मोहम्मद मिथुन ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 गेंद में 21 रन बनाए। मोसदैक हुसैन ने एक चौके की मदद से 16 गेंद में 13 और शमसुर रहमान ने 2 चौके की मदद से 8 गेंद में 10 रन बनाए। बेक्सिमको ढाका की ओर से मुक्तार अली सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रॉबिल इस्लाम और रूबेल हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। शफीकुल इस्लाम भी 25 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे।