वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचेल मार्श ने बांग्लादेश के खिलाफ लीग में शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया। यह वनडे वर्ल्ड कप के इस सीजन में उनका दूसरा शतक रहा। इससे पहले मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ इस सीजन में अपना पहला शतक लगाया था और 121 रन की पारी खेली थी। मार्श ने इस सीजन में खेले 8 मैचों में 2 शतक लगाए और अपनी बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया। इस मैच में बांग्लादेश ने कंगारू टीम के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 306 रन बनाए थे।
मिचेल मार्श ने लगाया बांग्लादेश के खिलाफ शतक
मिचेल मार्श ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में पहले 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था और फिर उन्होंने 87 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपने 100 रन के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 11 चौके लगाए। वनडे में यह उनके करियर का तीसरा शतक रहा। उन्होंने इस मैच में दूसरे विकेट लिए डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 120 रन की बेहतरीन शतकीय साझेदारी की। डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 63 रन की शानदार पारी खेलते हुए उनका पूरा साथ दिया।
मिचेल मार्श ने बनाए नाबाद 177 रन
इस मैच में मिचेल मार्श ने नाबाद 177 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 17 चौके लगाए। यह वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी रहा। वहीं इस मैच में स्टीव स्मिथ ने भी नाबाद 63 रन की पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर जीत के लिए मिले 307 रन के टारगेट को 44.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया और टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। कंगारू टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार 300 से ज्यादा रन के टारगेट को चेज किया। तीसरे विकेट के लिए मार्श और स्मिथ के बीच नाबाद 175 रन की साझेदारी हुई। मार्श को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।