ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पदार्पण करने वाले खिलाड़ी कैमरून बेनक्रॉफ्ट (नाबाद 82) और उप-कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 87) की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 169 रनों की जरूरत थी।
बेनक्रॉफ्ट और वॉर्नर ने बिना कोई विकेट गंवाए दूसरी पारी में 173 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाई। गाबा में जीत के क्रम को ऑस्ट्रेलिया टीम ने बरकरार रखा है। वह इस ग्राउंड पर पिछले 29 सालों से अविजित रही है। 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से अब तक यहां खेले गए किसी भी मैच में ऑस्ट्रेलिया हारी नहीं है। इंग्लैंड को 1986 के बाद इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में अब तक जीत नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच दो दिसम्बर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि पहली पारी में इंग्लैंड ने जेम्स विंस (83) और डेविड मलन (56) के दम पर 302 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि मेजबान टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 141 रन बनाए वहीं शॉन मार्श ने भी 51 रन बनाए। इसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 328 रन बनाए। टीम के पास इस वक्त 26 रन की लीड थी। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड महज 195 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 3-3, जबकि पैट कमिंस ने 1 शिकार किया।
[matchcode-to-post id=”auen11232017183049″]
