ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने से पार्टी में उथल-पुथल मची हुई है। सिधिंया के अलावा 21 विधायकों ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ने का ऐलान किया है। सिंधिया के साथ विधायकों के जाने के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी।
दूसरी ओर, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट इस मामले पर चुप्पी साधे हैं। अब उन्हें लेकर स्टार रेसलर और भाजपा लीडर बबीता फौगाट ने एक दावा किया है। रियल लाइफ की दंगल गर्ल ने ट्वीट कर कहा है कि सचिन पायलट ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए फोन किया है।
बबीता ने यह दावा अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए किया है। अर्जुन अवॉर्ड विनर बबीता ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”उधर पायलट ने भी #BJP सदस्यता वाले नंबर पर मिसकॉल मार दी है।’’
उधर पायलट ने भी #BJP सदस्यता वाले
नंबर पर मिसकाल मार दी है#गुप्तसूत्र #CongressMuktBharat
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) March 11, 2020
बबीता के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं। यूजर्स कांग्रेस का जमकर मजाक बना रहे हैं। अब बबीता की इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो वही बता सकती हैं, लेकिन इस मामले में अब तक सचिन पायलट ने चुप्पी साध रखी है।
बबीता की पोस्ट पर एक यूजर ने रिट्वीट किया, ‘‘सोनिया ने बीजेपी को अल्टीमेटम दिया है…अगर कांग्रेस का एक भी विधायक तोड़ा गया तो राहुल भी बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे..बीजेपी में दहशत का माहौल।’’
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘‘पायलट ने बीजेपी को खूब गरियाया है, हो सकता है अब वो भी जमीन पर लैंड कर जाएं।’’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट, ‘‘पहलवाल छोरी कांग्रेस को चिढ़ा रही है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘‘बबीता दीदी भी मजे लेने लगीं…बढ़िया है।’’ एक अन्य यूजर ने एनआरसी का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी को लेकर लिखा….NRC= नहीं रहेगी कांग्रेस।’’
