अक्षर पटेल की अंग्रेजी में स्पेलिंग (Spelling) Axar Patel है। हालांकि, उच्चारण के हिसाब उनके नाम की स्पेलिंग Akshar Patel होना चाहिए थी। फिर ऐसा क्या हुआ, जिस कारण उनकी नाम की स्पेलिंग बिगड़ गई। दरअसल, अक्षर जब 17 साल के थे, तब उनके स्कूल के प्रिंसिपल की गलती के कारण उनके नाम की स्पेलिंग बिगड़ गई। अक्षर ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर यह राज उजागर किया था। उन्होंने यह भी बताया कि बाद में किस कारण से नाम की स्पेलिंग सही क्यों नहीं कराई।

अक्षर पटेल सोनी टीवी प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो (THE KAPIL SHARMA SHOW) में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। कपिल ने अक्षर से पूछा, ‘अच्छा अक्षर एक बात बताओ, आपका जो यह नाम है, यह अक्सर सुनने में नहीं आता है। मतलब बड़ा यूनीक नाम है। तो आपका नाम बहुत से लोग गलत भी लेते होंगे।’ फिर ऑडियंस की ओर देखते हुए कपिल ने कहा, ‘जैसे मैंने इनसे पूछा, अक्सर आपका नाम अक्सर है या अक्षर है? तो इन्होंने बोला कि मेरा नाम अक्षर है, लेकिन Axar लिखते हैं यह।’ फिर अक्षर की ओर मुखातिब होते हुए कपिल ने पूछा, ‘तो इसके पीछे की हिस्ट्री क्या है?’

71 शतक लगाने वाले पोंटिंग को भज्जी से लगता था ‘डर,’ ‘खुद’ पर से उठ गया था भरोसा

अक्षर ने कहा, ‘मैं जब अंडर-19 वर्ल्ड के कैंप में बंगलौर में था, तो पासपोर्ट-वासपोर्ट तो था नहीं मेरे पास। उस समय मैं 17 साल का था। ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था मेरे पास। कुछ भी नहीं था। वहीं मैं अंडर-19 के संभावितों में चुन लिया गया। वह टीम ऑस्ट्रेलिया जाने वालाी थी। तो फिर उन लोगों ने बोला कि वीजा के लिए अब पासपोर्ट चाहिए होगा। मैंने इमरजेंसी में डैड को बोला कि आप स्कूल में जाकर प्रिंसिपल से लीविंग सर्टिफिकेट ले लो।’

अक्षर ने बताया, ‘लेकिन लीविंग सर्टिफिकेट में प्रिंसिपल ने अक्षर की स्पेलिंग Axar लिख दी। फिर वही लाइसेंस में भी हो गया और पासपोर्ट में भी वही हो गया।’ अक्षर ने कपिल शर्मा को नाम की स्पेलिंग सही नहीं कराने का भी कारण बताया। अक्षर ने कहा, ‘नाम की स्पेलिंग बदलने के एक साल के भीतर ही मैं इंडिया भी खेल गया। तो फिर मैंने सोचा कि नाम सही चल रहा है। इसे चलने देते हैं।’ यह सुनते ही कपिल, अक्षर समेत शो में मौजूद ऑडियंस भी हंसने लगी।