ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तेज गेंदबाज मेगन स्कट प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द मां बनाने वाली हैं। मेगन ने यह जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है। मेगन स्कट ने अपनी पार्टनर जेस होलिओक के साथ के तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनका ‘बेबीबम्प’ दिख रहा है।
पोस्ट शेयर करते हुए मेगन ने बताया कि नवंबर की शुरुआत में वह बेटी को जन्म देंगी। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में वे एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं और दोनों ने ‘बेबी स्कट’ नाम की जर्सी को अपने हाथ में पकड़ा हुआ है। इससे पहले मेगन ने यह खुशखबरी, इसी साल मार्च में अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए फैंस के साथ शेयर की थी।
मेगन स्कट ने मार्च 2019 में गर्लफ्रेंड जेस होलिओक से शादी की थी। मेगन ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। वे 2020 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम की सदस्य भी थी। मेगन और जेस ने शादी के तुरंत बाद एक बच्चा करने के बारे में सोचा था, इसलिए इस कपल ने रेसिप्रोकल आईवीएफ के जरिए पेरेंट्स बनने का फैसला लिया।
बता दें पहली बार मेगन और उनकी पार्टनर जेस की मुलाकात ब्रिसबेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में हुई थी। दोनों ही ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के साथ जुड़ी हुईं हैं। मेगन एक तेज गेंदबाज हैं, तो वहीं जेस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसेलिटी मैनेजर के तौर पर काम करती हैं।
मेगन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक खेले गए 4 टेस्ट, 65 वनडे और 73 टी20 मुकाबलों में कुल 204 विकेट लिए हैं। मेगन बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की तरफ से खेलती हैं। मौजूदा समय में मेगन की गिनती, महिला क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है।