तैराकी में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्विमर श्याना जैक पर डोप टेस्ट में फेल होने के चलते 4 साल के लिए बैन कर दिया गया है। प्रतिबंधित दवाई के सेवन के चलते उनपर यह प्रतिबंध लगाया गया है। वो खुद को बेकसूर साबित करने में नाकाम रही जिसके चलते 30 जुलाई को उनपर ये कार्रवाई की गई है। जैक 4x100m में ऑस्ट्रेलिया की फ्रीस्टाइल स्विमर हैं उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जैक ने लिगनड्रॉल नामक एक प्रतिबंधित दवाई का इस्तेमाल किया था, जो कि बॉडी में मशल बढ़ाने के लिए फायदेमंद होती है। इसके चलते वो प्रतियोगिता से बाहर भी चल रही थी।
डेली टेलीग्राफ की खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स एंटी डोपिंग अथॉरिटी ने जैक पर 4 साल का कड़ा प्रतिबंध लगाया है जो कि एक एथलीट के लिए एक स्टैंडर्ड दंड है अगर वो किसी डोपिंग में फेल होता है। दक्षिण कोरिया में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले जैक घर लौट गई थी और उन्होंने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया था। हालांकि दो दिन पहले जैक ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं खाया है। वहीं, उनके कोच जैको का कहना है कि मुझे विश्वास है कि जैक इस प्रतिबंध से बाहर आएगी और शानदार वापसी करेगी।
बता दें कि इस आरोप पर सोशल मीडिया पर जैक ने एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं जब 10 साल की थी तब से तैराकी मेरा जुनून है। मैं जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं कर सकती। इससे मैं अपने खेल का अपमान करूंगी और मेरे करियर को मुश्किल में डालूंगी।