नोवाक जोकोविच सोमवार से यहां शुरू हो रहे आॅस्ट्रेलियाई ओपन में पिछले साल का अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए कैलेंडर वर्ष ग्रैंडस्लैम पूरा करना चाहेंगे। सभी की नजरें सर्बिया के नंबर एक खिलाड़ी पर होंगी जो पिछले सत्र में कैलेंडर वर्ष ग्रैंडस्लैम पूरा करने से चूक गए थे। उन्होंने इस साल एक भी सेट नहीं गंवाया है। वो कतर ओपन फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर यहां आए हैं। जोकोविच अगर चारों ग्रैंडस्लैम और रियो ओलंपिक में खिताब जीत लेते हैं तो उनके पास ‘गोल्डन स्लैम’ पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बनने का भी मौका है। पहले दौर में उनका सामना दक्षिण कोरिया के चुंग हियोन से होगा।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘यह सत्र की शुरुआत भर है। अभी आगे के बारे में कयास लगाना जल्दबाजी होगी। मेरा फोकस सिर्फ आस्ट्रेलियाई ओपन पर है। मैं पिछले साल से बेहतर कर सकूंगा या नहीं, अभी नहीं कह सकता। अभी शुरुआत ही है।’
पांच बार आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीत चुके जोकोविच पिछले पांच साल में यहां सिर्फ एक बार 2014 क्वार्टर फाइनल में स्टान वावरिंका से हारे हैं। वह 2009 आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में एंडी राडिक के खिलाफ मैच में गर्मी के कारण रिटायर हो गए थे लेकिन उसके बाद से लगातार उम्दा प्रदर्शन किया है।

एंडी मर्रे का भी मेलबर्न पार्क में शानदार रिकार्ड रहा है जो पिछले छह बार में से चार बार फाइनल में पहुंचे हैं, हालांकि अभी तक खिताब नहीं जीत सके हैं। पहली बार पिता बनने जा रहे मर्रे ने कहा,‘मेरे लिए मेरा बच्चा और पत्नी टेनिस मैच से ज्यादा अहम हैं।’ इसके लिए उन्हें फाइनल भी छोड़ना पड़े तो वह छोड़ देंगे।’

तीसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर सेमीफाइनल में जोकोविच से भिड़ सकते हैं। सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ने विंबलडन 2012 के बाद से कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है। फेडरर ने चार आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीते हैं। लेकिन पिछले साल विंबलडन और अमेरिकी ओपन फाइनल में जोकोविच से हार गए। रफेल नडाल भी दूसरा आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतना चाहेंगे जबकि 2014 के चैंपियन वावरिंका भी खिताब के दावेदारों में से हैं।