ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेलने मार्च में भारत आई। इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड ने भी हिस्सा लिया। 19 मार्च से 31 मार्च तक ये सीरीज मुंबई में खेली गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पैरी ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। 27 वर्षीय एलिस भारत के इस दौरे से बेहद खुश नजर आईं।

एलिस को भारत बेहद पसंद आया और उन्होंने इसे अविश्वसनीय अनुभव बताते हुए ट्वीट किया – शानदार टूर और ट्राई सीरीज जीत के साथ बेहतरीन समापन… क्रिकेट वास्तव में प्रतिस्पर्धी रहा है… मैदान से बाहर बहुत मजा आया… भारत हमेशा एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है… धन्यवाद भारत, फिर मिलेंगे, अलविदा…

महज 16 साल की उम्र में नेशनल फुटबॉल टीम में जगह बनाने वाली एलिस दो स्पोर्ट्स के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की इकलौती महिला खिलाड़ी हैं। एलिस पैरी का नाम दुनिया की खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स में शुमार है। वहीं उनकी फिटनेस तो कोई जवाब ही नहीं। एलिस एशेज में दोहरा शतक भी जड़ चुकी हैं।

Ellyse Perry, Obstructs, Sushma Verma, Taking A Run, video, Ellyse Perry Obstructs Sushma Verma, Sushma Verma Run, womens world cup 2017

एलिस पैरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 94 मैचों में 5.39 की इकॉनमी के साथ 90 शिकार किए हैं। इस फेहरिस्त में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद हैं, जिन्होंने 94 शिकार किए हैं।

एलिस पैरी ने 7 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 432 रन बनाए हैं। इस दौरान 213 (नाबाद) के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। वहीं 97 वनडे मैचों में पैरी 2540 रन बना चुकी हैं। बात अगर 90 टी20 मुकाबलों की करें, तो इसमें इस क्रिकेटर ने 875 रन बनाए हैं। पैरी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल 244 शिकार किए हैं।