अॉस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्थित यॉलर्न नॉर्थ के क्रिकेटर निक गुडेन ने ट्रिपल हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। ट्रिपल हैट्रिक यानी लगातार गेंदों पर 5 विकेट लेना। हेराल्ड सन की रिपोर्ट के मुताबिक गुडेन चोट लगने के एक साल बाद मैदान पर उतरे थे। यह कारनामा उन्होंने यॉर्लन नॉर्थ और लैटरॉब के खिलाफ सेंट्रल गिप्सलैंड क्रिकेट असोसिएशन मैच में किया। पूरे मैच में उन्होंने 17 रन देकर 8 विकेट झटके, जिसमें ट्रिपल हैट्रिक भी शामिल है। खुद को दाएं हाथ का मध्यम तेज गेंदबाज बताने वाले गुडेन ने पिच क्यूरेटर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विकेट काफी हरा था, जिस कारण उन्होंने सही जगहों पर गेंद फेंकी। वीकेंड सनराइज से बातचीत में गुडेन ने कहा कि इसमें कुछ भी खास नहीं है और इसमें किसी तरह की रफ्तार भी शामिल नहीं थी।

गुडेन ने कहा कि वह विपक्षी टीम को जल्दी आउट इसलिए करना चाहते थे, ताकि उनकी टीम बीयर का लुत्फ ले सके। उनके मुताबिक, मैंने साथी खिलाड़ियों से सिर्फ यही कहा कि विपक्षी टीम को जल्दी आउट करो और बीयर का मजा लो। मुझे लगता है कि हमने रात 3 बजे तक बीयर का लुत्फ उठाया।

गौरतलब है कि इससे पहले जून में भी एक गेंदबाज ने एेसा ही कारनामा कर दिखाया था। केंट में 67 वर्षीय ऑफ स्पिनर जॉन होरे ने ईस्ट ससेक्स काउंटी लीग मैच में अपनी विलेज टीम लिंडन पार्क की ओर से लॉटन-2 इलेवन के खिलाफ 5 बॉल पर 5 विकेट झटके थे। पब मालिक जॉन यूं तो 1999 से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन इससे पहले वह कभी सुर्खियों में नहीं रहे थे मगर इस मैच ने उन्हें फेमस बना दिया था। जॉन 12 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट झटक चुके थे। उस वक्त लॉटन-2 इलेवन ने 5 विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे। गेंद जॉन होरे के हाथों में थी और विपक्षी टीम के पास पांच विकेट सुरक्षित थे। ये जॉन का 13वां ओवर था। पहली बॉल पर बल्लेबाज ने सिंगल लिया लेकिन अगली पांचों गेंदों पर उनके विकेट गिरते गए और ओवर की लास्ट गेंद पर टीम 108 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। जॉन ने 20 रन देकर 6 विकेट झटके और वह इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच भी रहे थे।