शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूजेस की मौत हो घई है।
उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। टेस्ट टीम में वापसी की दहलीज पर खड़े ह्यूजेस को सीन एबट का बाउंसर सिर में लगा।
इसके बाद उनका सेंट विंसेंट अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम डॉक्टर पीटर ब्रूकनेर ने पत्रकारों से कहा था,‘‘ फिलीप की हालत में कोई सुधार नहीं आया है और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। आगे कोई सुधार होता है तो हम आपको तुरंत बतायेंगे।’’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी ह्यूजेस की स्थिति और उपचार पर बयान जारी किया। बयान में कहा गया,‘‘ फिलीप ह्यूजेस की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें कल न्यू साउथवेल्स के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलते हुए सिर में चोट लगी थी।’’
इसमें कहा गया,‘‘ उसका स्कैन कराया जायेगा ओर उनके नतीजे आने पर आगे की जानकारी दी जायेगी।’’
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूजेस के सम्मान में शेफील्ड शील्ड के मौजूदा दौर के मैच रद्द करने का फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी और क्वींसलैंड और तस्मानिया के बीच एलेन बॉर्डर फील्ड पर होने वाले मैच रद्द कर दिये गए हैं।