ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। 23 नवंबर से सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। 23 नवंबर 2017 से 8 जनवरी 2018 के बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच जगहों पर यह सीरीज खेली जाएगी। लेकिन आज हम आपको इस सीरीज से रिलेटेड एक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के दौरे पर एशेज खेलने गई थी। जहां पहला मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था। मैच के बाद खिलाड़ी आराम करने के लिए डरहम के ल्यूमले केसल होटल में ठहरा करते थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वो आज तक नहीं भूल पाए हैं। वॉटसन ने यह दावा किया कि होटल के जिस कमरे में वह ठहरे हुए हैं वहां भूत है। वॉटसन की इस बात को सुन सभी खिलाड़ी हैरान रह गए।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की मीडिया मैनेजर ने भी इस बात को सही बताया उन्होंने कहा कि वॉटसन बिल्कुल सही कह रहे हैं, मैंने भी अपने कमरे में इस चीज को महसूस किया है। उस रात के बाद जहां सोने के लिए वॉटसन ब्रेट ली के पास चले जाया करते थे तो वहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों का वॉटसन की बात पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा और वह आराम से अपने-अपने कमरों में रहने लगे।
बता दें कि डरहम के ल्यूमले केसल होटल पहले भी कई बार भूतों के लेकर चर्चा में रहा है। वॉटसन के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी साल 2000 में ऐसा महसूस कर चुके हैं। उस वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड टूर पर आई हुई थी।

