न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग के कारण ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार से होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के खेल में धुंध बाधा बन सकती है। हालिया दिनों में सिडनी में रह रहे लोगों के लिए वायु गुणवत्ता चिंता का विषय रहा है। शनिवार को भी यहां धुंध छाई रहने की आशंका है। बता दें कि न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया प्रांत के जंगलों में लगी आग ने काफी तबाही मचाई है। इस कारण हजारों लोग तथा पर्यटक तटीय क्षेत्र की ओर पलायन को मजबूर हैं। सोमवार से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लापता हैं। एक हजार से अधिक घर या इमारतें तबाह हो चुकी हैं।

अपना अधिकतर समय सिडनी में बिताने वाले न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर विल समरविले ने कहा कि जो लोग आग से पीड़ित हैं उनके लिए धुएं का मसला अप्रासंगिक है। समरविले ने कहा, ‘यह भयावह और आहत करने वाला है। ऐसा लंबे समय से हो रहा है। मुझे नहीं पता कि इससे अधिक क्या कहना है। धुंध के कारण इस मैच के प्रभावित होने की बात की जा रही है, लेकिन जो लोग परेशानी से गुजर रहे हैं, उनकी किसे परवाह है। उनकी परेशानी की किसी चीज की तुलना नहीं की जा सकती है?’

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पर्यटकों को आगाह किया है कि तेज हवा चलने के कारण जंगलों में लगी आग फैल सकती है। उसने दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में मौजूद हजारों पर्यटकों को 48 घंटे के भीतर क्षेत्र खाली करने का आदेश दिया है। न्यू साउथ वेल्स के ‘ग्रामीण दमकल विभाग’ के उपायुक्त रॉब रोजर्स ने बताया, ‘दमकल कर्मी आग को बुझा नहीं पा रहे हैं। उस पर काबू भी नहीं कर पा रहे हैं। आग इतनी अधिक लगी है कि हम अभी उस पर काबू पाने में सक्षम नहीं हैं।’

इस बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पीटर रोच ने बताया, ‘बारिश की तरह ऐसी परिस्थितियों में भी मैच को पूरा किया या देरी से शुरू किया जा सकता है। टेस्ट मैच के रद्द होने की संभावना नहीं के बराबर है। उम्मीद है कि टेस्ट मैच पूरा होगा। हां यह हो सकता है कि खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़े।’