ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीजन शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टेस्ट और वनडे के कप्तान पैट कमिंस चोटिल हो गए हैं। स्कैन में उनकी पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव का पता चला है। इसके कारण वह न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। कमिंस के एशेज में भी खेलने पर भी सस्पेंस है। फिलहाल अपडेट है कि वह 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले कोई क्रिकेट नहीं खेलेंगे।
इंग्लैंड और कैरेबियाई देशों में चार टेस्ट मैचों में 95.1 ओवर गेंदबाजी करने के बाद 32 वर्षीय खिलाड़ी को पीठ दर्द का अनुभव हुआ। इसके बाद मेडिकल स्कैन में पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव का स्तर सामने आया। इसके बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) का कहना है कि एशेज से पहले इसे और मैनेज करने की आवश्यकता होगी।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम का ऐलान, स्टोइनिस, ओवेन और शॉर्ट की वापसी
कप्तान बनने के बाद केवल 2 टेस्ट नहीं खेले कमिंस
नवंबर 2021 में कप्तानी संभालने के बाद से 32 वर्षीय कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट पर फोकस किया। इस दौरान चोट के कारण उन्होंने केवल दो टेस्ट मैच नहीं खेले। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाया। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज को बरकरार रखने में मदद की। पिछले साल वनडे विश्व कप जीता। ऑस्ट्रेलिया की सफलता में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। खासकर पिछले दो एशेज सीरीज, जहां उन्होंने लगभग हर टेस्ट मैच खेला।
स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल को कहा अलविदा, अब टेस्ट और वनडे पर करेंगे फोकस, आईपीएल भी खेलेंगे
नाथन लियोन ही कमिंस से ज्यादा टेस्ट खेले हैं
2017 में चोट से वापसी के बाद से केवल स्पिनर नाथन लियोन (70) ने ही कमिंस से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। वह करियर की शुरुआत में पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण परेशान रहे। इससे 2011 में डेब्यू के बाद उनकी वापसी में देरी हुई। 2017 में वापसी करने के बाद से कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया लगातार सेवाएं दीं। वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 20 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक नहीं खेल पाए हैं।
स्मिथ हो सकते हैं कप्तान
यदि पर्थ में होने वाले एशेज के पहले मैच के लिए कमिंस समय पर पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया संभवतः उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड को खिलाएगा, जबकि स्टीव स्मिथ कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जैसा कि उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ किया था।