AUSTRALIA vs WEST INDIES: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट पिंक बॉल (Pink Ball) से हुआ। इस टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने चौथे दिन के शुरुआत में ही अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 77 रन पर ऑल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इस टेस्ट मैच को 419 रनों के विशाल अंतर जीता। यह टेस्ट मैच देख कर एडिलेड में भारत (India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 34 रनों पर ढेर कर दिया था। एक बार फिर वैसा ही नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट में लगातार 11वीं जीत हासिल की।
स्टीव स्मिथ ने पिंक बॉल टेस्ट में की कप्तानी (Steve Smith captained in pink ball test)
पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ थे, पैट कमिंस चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 511 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 163 रनों की पारी खेली। वहीं ट्रेविस हेड ने 175 रनों की पारी खेली। उसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 62 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2, थॉमस ने 2 और होल्डर ने 1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बढ़त बनाई (Australia took first innings lead)
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 214 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की टीम के तरफ से कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 3, मिचेल स्टार्क ने 2 और माइकल नेसर ने 2 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी के आधार पर मिली 297 रन की बढ़त के बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 199 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी।
वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 497 रनों का बड़ा लक्ष्य था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 77 रनों पर सिमट गई और 419 रनों से हार गई। वहीं दूसरे पारी में मिचेल स्टार्क ने 3, माइकल नेसेर ने 3, बोलैंड ने 3 और नाथन लियोन ने 1 विकेट लेकर सस्ते में समेट दिया। इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच ट्रेविस हेड को मिला। जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मार्नस लाबुशेन को मिला।