ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने विस्फोटक पारी खेली। पारी की शुरुआत में ही स्पेनसर जॉनसन की गेंद पर चोटिल होने के बाद फैंस को रसेल का तूफानी अंदाज देखने को मिला। 71 रन के निजी स्कोर पर आउट होने से पहले रसेल ने लगभग हर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की कुटाई की।

स्पेंसर की गेंद पर चोटिल हुए रसेल

पारी के 10वें ओवर में रसेल एक रन बनाकर खेल रहे थे। स्पेंसर गेंदबाजी करने आए। उनकी बाउंसर को रसेल ढंग से जज नहीं कर पाए। गेंद रसेल के ग्लव्स पर लगी और वह अपना संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर गए। वह उठे और ग्लव्स निकाला। उनकी अंगुली में चोट लगी थी। इसके बाद फीजियो ने आकर उनका उपचार किया। इसके बाद आंद्रे ने जो तूफान मचाया उसके सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पस्त दिखाई दिए।

रसेल का तूफानी खेल

रसेल ने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने एडम जैम्पा की गेंद पर छक्का लगाकर अपने 50 रन पूरे किए। रसेल ने 244.83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। 29 गेंदों पर 71 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और सात छक्के जमाए। रसेल जॉनसन की ही गेंद पर मैक्सवेल को कैच थमा बैठे और आउट हुए।

वेस्टइंडीज ने बनाए 220 रन

रसेल के अलावा शरफेन रदरफोर्ड ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 40 गेंदों में 67 रन बनाए। उनके बल्ले से पांच चौके और पांच छक्के निकले। इसी कारण वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 220 रन बनाने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू कर रहे जेवियर बार्टलेट ने दो, बेहरेनडॉफ, स्पेनसर जॉनसन, एरॉन हार्डी और एडम जैम्पा ने 1-1 विकेट लिया।