Australia vs South Africa 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 4 जनवरी 2023 से सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान ऐस वाक्या हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने ड्रेसिंग रूम की तरफ सिगरेट पीने का इशारा किया। इसके बाद उन्होंने अंगूठे से लाइटर लाने का इशारा किया। उनका कोई साथी खिलाड़ी उनके इशारे को समझा और लाइटर लेकर मैदान पर पहुंचा। आखिर उन्होंने लाइटर क्यों मंगाया?

मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने लाइटर की मदद से अपना हेलमेट ठीक किया। 79 रन बनाकर आउट हुए इस बल्लेबाज के हेलमेट से कपड़ा लटक रहा था। इसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही थी। उन्होंने लाइटर की मदद से इस कपड़े को जलाया। Cricket.com.au ने इसका वीडियो शेयर किया है।

मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक

मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच का पहले दिन 2 विकेट पर 147 रन बना लिए। खराब मौसम से पहले दिन का खेल प्रभावित रहा। लाबुशेन (79) और ख्वाजा (नाबाद 54) ने दूसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। दिन की आखिरी गेंद पर लाबुशेन आउट हुए। एनरिक नॉर्खिया ने (26 रन पर दो विकेट) उन्हें विकेटकीपर काइल वेरेन को हाथों कैच कराया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

पहले दिन तीन घंटे से अधिक का खेल खराब मौसम की भेंट चढ़ गया। तीसरे सत्र में दोबार मैच शुरू होने पर केवल चार ओवर ही फेंका जा सका। इस दौरान एनरिक नॉर्खिया ने लाबुशेन का विकेट झटक लिया। अंपायरों ने इसके बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोक दिया। फिर मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीनस्वीप करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह लगभग पक्की करने की कवायद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन एनरिक नॉर्खिया ने पारी के चौथे ओवर में ही डेविड वार्नर (10) का आउट किया