वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रे्लिया क्रिकेट टीम के 36 साल के स्पिनर नाथन लियोन ने बल्लेबाजी में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट ले चुके लियोन ने कीवी टीम के खिलाफ इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 41 रन की पारी खेली और उन्होंने केमार रोच और वकार यूनिस को पछाड़कर बिना एक भी अर्धशतक लगाए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

बिना अर्धशतक लगाए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन लियोन के नाम

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाथन लियोन ने अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की और 46 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। वह दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। अपनी इस पारी के बाद नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में एक भी अर्धशतक लगाए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए और केमार रोच के पीछे छोड़ दिया।

नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले 128 मैचों की 162 पारियों में 12.72 की औसत के साथ कुल 1,501 रन बनाए हैं और इसमें उनका बेस्ट स्कोर टेस्ट में अब तक 47 रन रहा है। लियोन का यह बल्लेबाजी रिकॉर्ड वास्तव में अद्वितीय है क्योंकि बिना कोई अर्धशतक लगाए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाना आसान काम नहीं है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उनके बाद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच हैं, जिन्होंने 81 टेस्ट मैचों में 11.50 की औसत से 1,174 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 है। तीसरे स्थान पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस हैं, जिन्होंने 87 टेस्ट मैचों में 1,010 रन बनाए हैं। इस दौरान वकार का औसत 10.20 का रहा जबकि बेस्ट स्कोर 45 रन था।

बिना अर्धशतक लगाए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

नाथन लियोन- 1,501 रन
केमार रोच- 1,174 रन
वकार यूनिस- 1,010 रन