ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में एक तरफ जहां कंगारू टीम 383 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं पहली पारी में मेजबान कीवी टीम का बुरा हाल हो गया और पूरी टीम सिर्फ 179 रन पर अपने सारे विकेट गंवा बैठी। पहली पारी में कंगारू टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और खास तौर पर स्पिनर नाथन लियोन सबसे ज्यादा प्रभावशाली नजर आए। लियोन ने पहली पारी में 4 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया और उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
नाथन लियोन ने वॉल्श को छोड़ा पीछे
कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में नाथन लियोन ने 8.1 ओवर मे 43 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर इस टीम को जमने का मौका ही नहीं दिया और यही वजह रही कि न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से संघर्ष करती हुई नजर आई। इस पारी में 4 विकेट लेने का बाद नाथन लियोन अब टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में ओवरऑल सातवें स्थान पर पहुंच गए और उन्होंने कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया और उन्हें आंठवें स्थान पर धकेल दिया।
नाथन लियोन के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में अब 128 टेस्ट मैचों में 521 विकेट (खबर लिखे जाने तक) हो गए हैं और उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 519 विकेट लेने वाले कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया। वॉल्श ने अपने टेस्ट करियर में 132 मैचों में 519 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज
शेन वॉर्न- 708 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा- 563 विकेट
नाथन लियोन- 521 विकेट