ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 फरवरी को यानी रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया जीत चुकी है और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और अब तीसरे मैच में कंगारू टीम की कोशिश होगी कि वह कीवी टीम का क्लीन स्विप कर दे तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम आखिरी मुकाबले को जीतकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करेगी।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंजरी की वजह से तीसरे मुकाबले से ठीक पहले टीम से बाहर हो गए थे ऐसे में कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी जिससे कि वह इस मैच में जीत दर्ज कर सके।
स्मिथ और हेड करेंगे पारी की शुरुआत
डेविड वॉर्नर को दूसरे मैच में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी और उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम में आए थे ऐसे में एक बार फिर से स्मिथ और ट्रेविस हेड ओपनिंग कर सकते हैं तो वहीं दूसरे मैच में 4 विकेट लेने वाले एडम जंपा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। तीसरे मैच के लिए ऐसा लगता नहीं है कि कंगारू टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई छेड़छाड़ करेगी और शायद वही टीम मैदान पर उतरेगी जो दूसरे मैच में उतरी थी।
तीसरे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।
रचिन की हो सकती है वापसी
तीसरे टी20 से पहले कीवी ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे टीम से बाहर हो गए थे ऐसे में फिन एलन के साथ पारी की शुरुआत कौन करता है इस पर सबकी निगाहें लगी रहेंगी। रचिन रवींद्र दूसरे मैच में नहीं खेले थे ऐसे में संभावना है कि उनकी टीम में वापसी हो।
तीसरे मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिन एलन, रचिन रविंद्र, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, मिशेल सैंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, बेन सियर्स।
