ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मात दी। इसके साथ ही मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का उसी के घर पर सूपड़ा साफ कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड में खेले गए आखिरी मैच में जीत हासिल करके सीरीज 3-0 से अपने नाम की और चैपल- हैडली ट्रॉफी जीती। यह जीत ऑस्ट्रलिया की टी20 फॉर्मेट में 100वीं जीत थी। 19 साल बाद न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीतने में सफलता हासिल की।
मैच रहा बारिश का खलल
इस मुकाबले में बारिश का भी खलल रहा जिससे ओवर में कटौती की गई। टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों ने अहम खिलाड़ियों को आराम दिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और वह लगातार बारिश से परेशान होते रहे। टीम ने दो विकेट खोकर पावरप्ले में 67 रन बनाए थे।
ट्रैविस हेड की तूफानी पारी
10.4 ओवर में उन्होंने 118 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 33 रन बनाए। इस पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया था। उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 11 गेंदों में 27 रन जड़े। इस पारी में तीन छक्के शामिल थे। न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्न, बेन सियर्स, मिचेल सैंटनर और जॉश क्लार्कसन ने 1-1 विकेट लिया।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
न्यूजीलैंड को इसके बाद 10 ओवर में 126 रन बनाने थे। हालांकि वह शुरू से ही दबाव में नजर आई। विल यंग महज 14 रन बनाकर मैथ्यू शॉर्ट का शिकार बने। इसके बाद टिम सेइफर्ट भी दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एडम जम्पा ने फिन एलेन को आउट किया। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 40 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैथ्यू शॉर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया।