ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कीवी टीम के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 162 रन पर आउट हो गई और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जोस हेजलवुड ने लिया।

हेजलवुड ने पहली पारी में जहां 5 विकेट लिए तो वहीं स्टार्क के नाम 3 विकेट रहे जबकि पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन को एक-एक सफलता मिली। स्टार्क ने पहली पारी में 3 विकेट लेकर डेनिस लिली का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब चौथे नंबर पर पहुंच गए।

क्राइस्टचर्च में लिली से आगे निकले स्टार्क

मिचेल स्टार्क ने कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 12 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने इस पारी में विल यंग, ग्लेन फिलिप्स और कुग्गेलिन जैसे बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इस पारी में 3 विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए।

मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 89 टेस्ट मैचों की 169 पारियों में 357 विकेट लिए हैं जबकि डेनिस लिली ने 70 टेस्ट मैचों की 132 पारियों में 355 विकेट लिए थे। लीली ने कंगारू टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच 1984 में खेला था और कुल 355 विकेट लिए थे। लिली का टेस्ट में सबसे बेस्ट प्रदर्शन 83 रन देकर 7 विकेट रहा था और उन्होंने इस दौरान 23 बार फोर विकेट हॉल जबकि इतनी ही बार फाइव विकेट हॉल लिए थे। वहीं स्टार्क की बात करें तो उनका टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन 50 रन देकर 6 विकेट रहा है और उन्होंने 20 बार फोर विकेट हॉल और 14 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शेन वॉर्न थे जिन्होंने कुल 708 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

शेन वॉर्न- 708 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा- 563 विकेट
नाथन लियोन- 527 विकेट
मिचेल स्टार्क- 357 विकेट
डेनिस लिली- 355 विकेट