ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2025-26 का खिताब रिटेन करते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। एडिलेड टेस्ट में लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले पैट कमिंस अब सीरीज के चौथे और पांचवें मुकाबले से बाहर हो गए हैं। स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी हुई है और वह मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे। चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा जो 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।
पैट कमिंस ने एडिलेड टेस्ट में बतौर कप्तान शानदार जीत हासिल की थी और ऑस्ट्रेलिया को अजेय बढ़त दिलाई। उन्होंने गेंदबाजी में भी 3-3 विकेट दोनों पारियों में झटके थे। हालांकि, मैच के बाद ही उन्होंने कह दिया था शायद वह अगला मैच नहीं खेल पाएंगे। अब कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पुष्टि कर दी है कि बचे हुए दो एशेज टेस्ट से कमिंस बाहर हो गए हैं। उनकी जगह चौथे टेस्ट में स्टीव स्मिथ लौटेंगे और टीम की कमान संभालेंगे। स्मिथ की कप्तानी में टीम ने पहले दोनों मैच पर्थ और ब्रिसबेन में जीते थे।
क्यों बाहर हुए पैट कमिंस?
पैट कमिंस के बाहर होने का कोई खास कारण उनकी इंजरी जैसा नहीं है, बल्कि वर्कलोड मैनेज करने और इंजरी के बाद तुरंत आने के कारण चौथे टेस्ट से कमिंस को आराम दिया गया है। वहीं नाथन लियोन जो एडिलेड में चोटिल हो गए थे बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। उनकी जगह टॉड मर्फी को स्क्वाड में जोड़ा गया है और झाय रिचर्डसन को भी स्क्वाड में जगह मिली है।
अभी यह तय नहीं है कि प्लेइंग 11 क्या होगी। कमिंस की जगह रिचर्डसन खेल सकते हैं। वहीं लियोन की जगह मर्फी को मौका मिल सकता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में कुछ अन्य बदलाव प्लेइंग 11 में दिख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांचवां एशेज खिताब रिटेन किया है। इंग्लैंड 2015 के बाद से यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डोग्गेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरलैंड, ब्यू वेबस्टर।
