ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने की आशंका है। इस कारण स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ संभावित कार्यवाहक कप्तान बन सकते हैं।

21 नवंबर से शुरू होगी एशेज सीरीज

पैट कमिंस के बाहर होने का मतलब है कि गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव होगा। एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगी। सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 04 से 08 जनवरी 2026 के बीच खेला जाना है।

स्कैन में सामने आई बड़ी चिंता

पैट कमिंस कैरेबियन दौरे (जुलाई 2025) के बाद से पीठ की तकलीफ से जूझ रहे हैं। हाल ही में कराए गए स्कैन में पता चला कि उनकी कमर की हड्डी पर मौजूद स्ट्रेस हॉट स्पॉट पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि इस समय वह गेंदबाज़ी करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।

स्टीव स्मिथ बन सकते हैं कप्तान

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पैट कमिंस पूरी सीरीज से बाहर रहते हैं तो स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल सकते हैं। वहीं गेंदबाजी आक्रमण में स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है। उनके साथ मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन लगभग तय माने जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को झटका

पैट कमिंस का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया की एशेज उम्मीदों को तगड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलिया का 2018 से एशेज ट्रॉफी पर कब्जा है, लेकिन इस बार इंग्लैंड के खिलाफ चुनौती और कठिन मानी जा रही है।

पैट कमिंस ने खुद बताई थी वापसी की टाइमलाइन

पिछले महीने पैट कमिंस ने कहा था कि वह कम से कम सीरीज से एक महीने या छह हफ्ते पहले गेंदबाजी शुरू करना चाहेंगे। फिलहाल वह रनिंग और बॉलिंग से पूरी तरह दूर हैं और धीरे-धीरे रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं।

पूर्व कप्तान भी जता चुके हैं चिंता

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने हाल ही में पैट कमिंस की तैयारी की कमी पर बात की थी और कहा था कि यह ‘थोड़ी चिंता’ वाली बात होगी। मार्क टेलर ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर कहा, ‘पैट बिल्कुल सही कह रहे हैं कि वह इसे कम करके आंक रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि वह सभी पांच टेस्ट मैच खेलेंगे, लेकिन इस हफ्ते वह कह रहे हैं कि वह कोई भी प्री-अप मैच नहीं खेलेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘यह अपने आप में चिंता की बात है, उनकी पीठ में एक हॉट स्पॉट है, वह इसका परीक्षण कैसे करेंगे? मुझे पता है कि वह नेट्स और जिम में वर्कआउट करेंगे, लेकिन मैच ही वह जगह है जहां आपको वह अतिरिक्त यार्ड मिलता है, वह अतिरिक्त एड्रेनालाईन मिलता है, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।’

पूरी तरह फिट होने पर ही खिलाऊंगा: ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हाल ही में news.com.au को बताया कि पैट कमिंस को खेलने से पहले पूरी तरह फिट होना ज़रूरी है, भले ही इसके लिए उन्हें कई एशेज टेस्ट मैच मिस करने पड़ें। ब्रेट ली ने कहा, ‘आप नहीं चाहेंगे कि आपका मुख्य तेज गेंदबाज, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कप्तान, कोई भी क्रिकेट मिस करे।

ब्रेट ली ने बताया, ‘बेहतर होगा कि वह पूरी तरह फिट होने तक इंतजार करें क्योंकि वह उन्हें पहले टेस्ट में 90 या 80 प्रतिशत फिट होने पर नहीं खिलाना चाहते। अगर कहीं उनकी पीठ में फिर से चोट लग जाए। फिर वह पूरी गर्मियों तक चोटिल रहेंगे और मैदान से बाहर रहेंगे।’ IND vs SA: भारत में जीत का मंत्र जानना चाहते हैं टेम्बा बावुमा, ‘विराट कोहली के दोस्त’ से टिप्स लेंगे साउथ अफ्रीकी कप्तान