एशेज 2025-26 के दो मुकाबले हो चुके हैं। पर्थ और ब्रिसबेन में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8-8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पांच मैचों की इस सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से आगे है और इसी बीच एक गुड न्यूज भी टीम को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की स्क्वाड में वापसी हो गई है।

एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां मंगलवार को जोश हेजलवुड के पूरी एशेज से बाहर होने के बाद दुखी थे, लेकिन कमिंस की वापसी की खबर ने उस जख्म को भर दिया है। कमिंस के आते ही कप्तानी में भी बदलाव होना लाजिमी है। स्टीव स्मिथ अब 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट में उपकप्तानी करेंगे और कमिंस अपनी कुर्सी संभालेंगे।

जितेश शर्मा की 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, विकेट के पीछे भी किया कमाल; एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड टेस्ट के लिए अपना अपडेटेड स्क्वाड जारी किया है। इसमें पैट कमिंस बतौर कप्तान लौटे हैं। अब एडिलेड टेस्ट में उनके आने से ब्रेंडन डोग्गेट, स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसेर किसी की जगह प्लेइंग 11 से जा सकती है। कमिंस की वापसी को लेकर कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पहले ही बयान दे दिया था। अब उनकी वापसी ऑफिशियल हो चुकी है।

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोग्गेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसेर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरलैंड, ब्यू वेबस्टर।

जसप्रीत बुमराह ने ‘शतक’ के साथ रचा इतिहास, किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया ऐसा; वर्ल्ड रिकॉर्ड की खास लिस्ट में एंट्री

मिचेल स्टार्क का दिखा कहर

अभी तक इस सीरीज के पहले दोनों मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया का दबदबा तो दिखा ही है। साथ ही मिचेल स्टार्क का कहर दोनों मैचों में दिखा है। पहले मैच में उन्होंने 10 विकेट लिए थे। उसके बाद पिंक बॉल से गाबा में स्टार्क ने 8 विकेट झटके। उन्होंने दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम योगदान दिया है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज कब्जाने से एक जीत दूर है। इंग्लैंड ने 2015 के बाद से एशेज का खिताब नहीं जीता है।