ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट में जहां इंग्लैंड की बैटिंग एक बार फिर लड़खड़ाती नजर आई। वहीं मैच के दूसरे दिन नाथन लियोन ने दो विकेट लेते ही इतिहास रचा और दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा के टेस्ट विकेटों से वह आगे निकल गए। लियोन ने बेन डकेट को आउट कर अपना 564वां टेस्ट विकेट लिया, जबकि मैक्ग्रा के नाम 563 टेस्ट विकेट दर्ज थे।
T20 World Cup 2026: 100 से 10 हजार रुपये तक, जानें टी20 वर्ल्ड कप के इन मैचों का टिकट प्राइस
The Ashes, 2025/26
Australia
371 (91.2)
England
213/8 (68.0)
Stumps ( Day 2 – 3rd Test )
England trail by 158 runs
अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद कमेंट्री कर रहे मैक्ग्रा ने खास अंदाज में रिएक्ट किया। नाथन लियोन अब शेन वॉर्न के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। वहीं ओवरऑल वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों के मामले में छठे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर मुथैया मुरलीधरन हैं और शेन वॉर्न दूसरे स्थान पर हैं। भारतीयों में अनिल कुंबले इस लिस्ट का हिस्सा हैं और चौथे स्थान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
- मुथैया मुरलीधरन: 800 विकेट (133 मैच)
- शेन वॉर्न: 708 विकेट (145 मैच)
- जेम्स एंडरसन: 704 विकेट (188 मैच)
- अनिल कुंबले: 619 विकेट (132 मैच)
- स्टुअर्ट ब्रॉड: 604 विकेट (167 मैच)
- नाथन लियोन: 564 विकेट (141 मैच)*
- ग्लेन मैक्ग्रा: 563 विकेट (124 मैच)
- रविचंद्रन अश्विन: 537 विकेट (106 मैच)
- कॉर्टनी वॉल्श: 519 विकेट (132 मैच)
- डेल स्टेन: 439 विकेट (193 मैच)
एडिलेड में भी लड़खड़ाई इंग्लैंड की बल्लेबाजी
पर्थ और ब्रिसबेन में इंग्लैंड की हार के प्रमुख कारण थे कि बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। जो रूट के ब्रिसबेन में एक शतक को हटा दें तो अभी तक किसी बल्लेबाज ने खास प्रभावित नहीं किया। एडिलेड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर फिर ध्वस्त हो गया और 71 रन पर उसके चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इस मैच में पैट कमिंस ने जो रूट और क्रॉली को अपना शिकार बनाया। जबकि लियोन ने डकेट और ओली पोप को पवेलियन भेजा।
U19 Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान का किससे होगा सेमीफाइनल? देखें अंतिम 4 का पूरा शेड्यूल
इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 371 रन बनाए। पहले दिन के अंत तक स्कोर 326 रन पर 8 विकेट था। अंत में मिचेल स्टार्क की 54 रन की पारी से स्कोर 370 के पार पहुंच गया। इससे पहले एलेक्स कैरी ने शतक जड़ते हुए 106 रन बनाए थे और उस्मान ख्वाजा ने 82 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। यहां जीत के साथ कंगारू अजेय बढ़त और एशेज पर कब्जा करना चाहेंगे।
