ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट के दूसरे दिन ही तीन पारियां खत्म हो चुकी हैं। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन 19 विकेट गिरे थे। वहीं दूसरे दिन आधे दिन के खेल में ही 11 विकेट गिर गए। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 164 रन पर ऑलआउट हुई और ऑस्ट्रेलिया को 205 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिए और मैच में अपना 10 विकेट हॉल पूरा किया।
वह एशेज टेस्ट में 10 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। उनसे पहले 1990-91 में ऐसा किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया था। इतना ही नहीं इस मैच में ही उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट लेकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट पूरे कर लिए थे और भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर आ गए थे। पैट कमिंस और नाथन लियोन के बाद वह दुनिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट लिए।
एशेज में 10 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
- मिचेल स्टार्क (AUS): 10 विकेट – पर्थ, 2025
- स्टुअर्ट ब्रॉड (ENG): 11 विकेट – चेस्टर ली स्ट्रीट, 2013
- जेम्स एंडरसन (ENG): 10 विकेट – नॉटिंघम, 2013
- क्रेग मैक्डरमोट (AUS) – 11 विकेट – पर्थ, 1991
WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
- नाथन लियोन (AUS)- 219 विकेट*
- पैट कमिंस (AUS)- 215 विकेट
- मिचेल स्टार्क (AUS)- 201 विकेट*
- रविचंद्रन अश्विन (IND)- 195 विकेट
- जसप्रीत बुमराह (IND)- 184 विकेट*
ऑस्ट्रेलिया को मिला 205 का लक्ष्य
इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 40 रन की बढ़त मिली थी। पहली पारी में इंग्लैंड ने 172 रन बनाए थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 132 रन पर सिमट गई थी। उसके बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 164 रन बनाए और कुल बढ़त हो गई 204 रन की। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दांव पलट दिया और ट्रेविस हेड को मध्यक्रम से सीधे ओपनिंग पर भेजा ताकि वह तेज रन बना सकें। वैसा ही हुआ और पहले विकेट के लिए उन्होंने (खबर लिखे जाने तक) जेक वेदरलैंड के साथ 75 रन की तेजतर्रार साझेदारी कर ली थी।
