ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले वापसी की नींव रख दी है। 31 साल के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सीजन की शुरुआत में क्वींसलैंड के लिए चार पारियों में तीन शतक जड़े हैं।

लाबुशेन ने एलन बॉर्डर फील्ड में बुल्स के लिए तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड के पहले मैच में 206 गेंदों में 160 रनों की पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन से खुश ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि लाबुशेन निश्चित रूप से एशेज में चुने जा सकते हैं। उन्हें ओपनर के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 40.64 के औसत से 1016 रन बनाए हैं।

मैकडोनाल्ड ने क्या कहा?

मैकडोनाल्ड ने सिडनी में लाबुशेन को लेक कहा, “हम निश्चित रूप से मार्नस को ओपनर बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर देखते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे नंबर पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने इस समय घरेलू क्रिकेट में चार मैच में तीन शतक लगाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने तरीका से प्रभावित किया।खासकर एलन बॉर्डर फील्ड पर तस्मानिया के खिलाफ उस पारी की फर्स्ट हाफ में। यह जरूरी नहीं कि हम परिणाम के देख रहे हों। कभी-कभी यह उनके खेलने के तरीके, उनके खेल में किए गए छोटे-मोटे बदलावों पर निर्भर करता है।”

साई सुदर्शन ने ली राहत की सांस! शतक से चूकने के बाद भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जगह की पक्की

लाबुशेन ने अपनी तकनीक को निखारने पर काम किया

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने के दौरान लाबुशेन ने अपनी तकनीक को निखारने पर काम किया। उन्होंने क्रिकेट.को. एयू से कहा, “समय के साथ मेरी तकनीक वैसी नहीं रही जैसी मैं चाहता था। शायद मैंने इसे सुधारने में बहुत ज्यादा समय लगा दिया, बजाय इसके कि अपनी तकनीक के साथ खेलता रहा। लेकिन यह खुद को फिर से व्यवस्थित करने और खुद को ढालने का अच्छा समय रहा है। वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर रहने से मुझे एशेज की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने का मौका मिला।”

पहले टेस्ट के लिए टीम में वापसी करना लक्ष्य

लाबुशेन ने कहा, “मेरा लक्ष्य पहले टेस्ट के लिए टीम में वापसी करना है। इस ब्रेक ने मुझे सुर्खियों से दूर रहने और पिछले तीन महीनों में कुछ तकनीकी बदलावों पर काम करने का मौका दिया है ताकि मैं अपनी बल्लेबाजी को उस मुकाम पर पहुंचा सकूं, जहां मैं चाहता हूं।”