ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा एशेज सीरीज के पहले टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। गाबा मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों टीमों के कुल 10 विकेट गिरे। अपने पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 196 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 302 रनों पर ऑल आउट हो गई जबकि आस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 164 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए हैं। आस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। कप्तान स्टीवन स्मिथ 148 गेंदों में छह चौकों की मदद से 64 रन बनाकर खेल रहे हैं। शॉन मार्श 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। मार्श और स्मिथ के बीच अभी तक 89 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आस्ट्रेलिया के लिए यह साझेदारी अहम समय पर आई। मेजबान टीम ने 76 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे। मैच से पदार्पण कर रहे कैमरून बेनक्रॉफ्ट (5) सात के कुल स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। उस्मान ख्वाजा 11 रन ही बना सके और मोइन अली की गेंद पर 30 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए। डेविड वार्नर (26) को जैक बाल ने अपना शिकार बनाया। पीटर हैंड्सकॉम्ब के बल्ले से सिर्फ 14 रन निकले। उनकी पारी का अंत जेम्स एंडरसन ने 76 के स्कोर पर किया। यहां से कप्तान स्मिथ और मार्श ने विकेट पर अपने पैर जमा लिए और दिन का खेल खत्म होने तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
इससे पहले, अपने पहले दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड ने डेविड मलान (56) के रूप में दिन का पहला झटका लगा। गुरुवार को 28 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटने वाले मलान अर्धशतक पूरा करने के थोड़ी ही देर बाद 246 के कुल स्कोर पर मिशेल स्टार्क का शिकार हो गए।
इंग्लैंड के खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि मोइन अली (38) को नाथन लॉयन ने अपना शिकार बनाया। अंत में ब्रॉड ने 20 और जैक बाल ने 14 रनों की पारियां खेल इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क और कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए। लॉयन को दो सफलताएं मिलीं। जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।
[matchcode-to-post id=”auen11232017183049″]
– अपने पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 196 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 302 रनों पर ऑल आउट हो गई जबकि आस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 164 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए हैं।
-दूसरे दिन का खेल खत्म कप्तान स्टीवन स्मिथ 148 गेंदों में छह चौकों की मदद से 64 रन बनाकर खेल रहे हैं। शॉन मार्श 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
–ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। शान मॉर्श के साथ स्मिथ आस्ट्रेलिया की लड़खड़ाई पारी को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। 46 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 132 रन है।
– ऑस्ट्रेलिया ने गवाया एक और विकेट। 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 83 रन है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
-मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलिया, डेविड वॉर्नर 26 रन बनाकर हुए आउट। अब टीम का सारा भार कप्तान स्टीव स्मिथ के कंधों पर। 21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 61 रन है।
-मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंस और डेविड मालन के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम दूसरे महज 302 रन पर ही ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 39 रन बना लिए है।
-इंग्लैंड ने पहले दिन चार विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे। जबकि दूसरे दिन 302 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 7 रन बना लिए है।
-टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए मार्क स्टोनमैन (53) और जेम्स विंस (83) ने दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की थी। आस्ट्रेलिया ने अपने चार गेंदबाजों को आजमाया लेकिन सिर्फ स्टार्क और कमिंस को ही सफलता मिल सकी। नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड पहले दिन खाली हाथ लौटे।
