एशेज 2025-26 की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से होने जा रही है। इस मैच से दो दिन पहले ही बुधवार 19 नवंबर को इंग्लैंड ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में घातक तेज गेंदबाज मार्क वुड का भी नाम है जिनकी इंजरी के बाद काफी अटकलें लग रही थीं। इसके अलावा इस टीम में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर शोएब बशीर को जगह मिली है।
हालांकि, अभी प्लेइंग 11 का चुनाव नहीं हुआ है। लेकिन यह साफ है कि इन्हीं 12 खिलाड़ियों में से ही कोई 11 खिलाड़ी पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड का हिस्सा बनेंगे। अगर टीम के बैलेंस और पर्थ की कंडीशन्स पर नजर डालें तो बशीर को बाहर भी किया जा सकता है। क्योंकि पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका जो रूट और हैरी ब्रूक भी निभा सकते हैं। पर्थ में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।
इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम
बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट, ओली पोप, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस अटकिंसन, ब्राइडन कार्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ब्यू वेबस्टर, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, सीन एबट, स्कॉट बोलैंड, माइकल नसार, ब्रेंडन डोग्गेट, जेक वेदरलैंड।
एशेज 2025-26 का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ
- दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, ब्रिसबेन
- तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड
- चौथा टेस्ट: 25-29 दिसंबर, मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी
इंजरी की समस्या से जूझ रही पूर्व विश्व विजेता टीम
2023 आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार इंजरी की समस्याओं से जूझ रही है। कप्तान पैट कमिंस पहले से ही टीम से बाहर थे। वहीं पर्थ टेस्ट से कुछ दिन पहले जोश हेजलवुड भी चोटिल हो गए। उनकी जगह अब पहले टेस्ट के लिए माइकल नसार टीम में आए हैं। वहीं ब्रेंडन डोग्गेट के डेब्यू पर भी सबकी नजरें होंगी अगर उन्हें मेडन टेस्ट कैप मिली। अब देखना होगा कि एशेज 2025 के पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ किन 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं।
