Ashes 2025-26, AUS vs ENG 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम पहले ही 0-2 से पिछड़ रही है। ऐसे में तीसरा टेस्ट अंग्रेजों के लिए करो या मरो जैसा होगा अगर उन्हें सीरीज में बरकरार रहना है। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की वापसी के साथ अपने स्क्वाड का ऐलान किया था।
पर्थ और ब्रिसबेन में 8 विकेट से हार झेलने के बाद इंग्लैंड की टीम एडिलेड ओवल में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। गस एटकिंसन की जगह जोश टंग को मौका मिला है। इसके अलावा टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं। बेन स्टोक्स की नजरें होंगी इस मैच में जीत के साथ सीरीज में अपनी दावेदारी बरकरार रखने पर।
IPL 2026 Auction: खाली स्लॉट, पर्स, वेन्यू से समय की जानकारी तक, जानें आईपीएल नीलामी की हर डिटेल
इंग्लैंड की तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग।
पर्थ और ब्रिसबेन में मिली हार
इंग्लैंड की टीम अभी तक इस मौजूदा एशेज सीरीज में संघर्ष करती दिखी है। पर्थ में टीम की बल्लेबाजी फ्लाप रही थी। उसके बाद ब्रिसबेन में जो रूट ने शतक जरूर लगाया लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मुकाबले 8 विकेट से जीते। मिचेल स्टार्क दोनों मैच मिलाकर 18 विकेट ले चुके हैं। अंग्रेज उनकी गेंदबाजी का हल नहीं निकाल पा रहे हैं।
वहीं ओपनिंग स्लॉट में बेन डकेट का बल्ला अभी तक खामोश है। हैरी ब्रूक के बल्ले से भी रन नहीं निकले हैं। जैक क्रॉली की एक पारी दूसरे टेस्ट की हटा दें तो उन्होंने भी निराश किया है। कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंद से प्रभावित किया है लेकिन बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में इंग्लैंड को अगर वापसी करनी है तो सभी खिलाड़ियों को फॉर्म दिखाना होगा।
